Duleep Trophy में किस टीम का पलड़ा भारी? इस स्क्वाड में धाकड़ खिलाड़ियों की फौज
Duleep Trophy: भारत के घरेलू टेस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के लिए चार टीमों का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट का आगाज 5 सितंबर को बेंगलुरु में होगा। जबकि आखिरी मैच 19 सितंबर को होगा। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत भी इसी दिन से होने जा रही है। कहा जा रहा है कि स्टार खिलाड़ियों से सजी टीमों में से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह दी जा सकती है। ऐसे में दलीप ट्रॉफी को इस सीरीज से पहले काफी अहम माना जा रहा है। आइए जानते हैं दलीप ट्रॉफी की चार टीमों में से किस टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है। यानी कौनसी टीम ज्यादा मजबूत है।
टीम-बी का पलड़ा भारी
पहले जानते हैं किस टीम में कौनसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम-A की बात करें तो इसके कप्तान शुभमन गिल हैं। इस टीम में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान जैसे स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। जबकि टीम-B के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन हैं। इस टीम में यशस्वी जायसवाल, नितीश कुमार रेड्डी, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। टीम-C में रुतुराज गायकवाड़ कप्तान हैं। जबकि साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, उमरान मलिक, सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार खिलाड़ी इसमें शामिल हैं। टीम-D की बात करें तो श्रेयस अय्यर कप्तान हैं। वहीं ये टीम अक्षर पटेल, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, केएस भरत और सौरभ कुमार जैसे खिलाड़ियों से लबरेज है। इस तरह देखा जाए तो टीम-बी बल्लेबाजी और गेंदबाजी में ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। उसके पास टॉप से लेकर मिडल ऑर्डर तक बल्लेबाज, ऑलराउंडर और शानदार गेंदबाज मौजूद हैं। हालांकि ये तो वक्त ही बताएगा कि कौनसी टीम इस बार खिताब अपने नाम करती है।
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy: फ्री में कहां देख सकेंगे दलीप ट्रॉफी के मैच? यहां जानें पूरी डिटेल
टीम ए
शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, रियान पराग, तिलक वर्मा, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, कुलदीप यादव, आवेश खान, विदवथ कावरप्पा, कुमार कुशाग्र, शास्वत रावत।
ये भी पढ़ें: फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 54.70 का औसत, दलीप ट्रॉफी के लिए नहीं मिला विस्फोटक बल्लेबाज को मौका
टीम बी
अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, सरफराज खान, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (विकेटकीपर)।
ये भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान, ये स्टार खिलाड़ी बने कप्तान
टीम सी
रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर।
ये भी पढ़ें: Duleep Trophy Schedule: क्या है दलीप ट्रॉफी का शेड्यूल, कितने होंगे मैच? यहां जानें फॉर्मेट से जुड़ी पूरी डिटेल
टीम डी
श्रेयस अयर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार।