whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ENG vs NZ: आग लगा रहा हैरी ब्रूक का बल्ला, 25 साल की उम्र में तोड़ दिया डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

Harry Brook: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन हैरी ब्रूक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए करियर का 8वां शतक जड़ दिया। इस पारी के दौरान उन्होंने डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
09:44 AM Dec 06, 2024 IST | Mohan Kumar
eng vs nz  आग लगा रहा हैरी ब्रूक का बल्ला  25 साल की उम्र में तोड़ दिया डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड
harry brook

Harry Brook Century: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने ताबड़तोड़ शतक जड़कर कई रिकॉर्ड बना दिए। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने 43 रनों पर ही चार विकेट गंवा दिए थे। लेकिन यहां से ब्रूक ने मोर्चा संभाला और विकेटकीपर ओपी पोप के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 174 रन जोड़कर टीम को वापसी कराई। अपनी इस पारी के दौरान ब्रूक ने महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को भी पछाड़ दिया।

Advertisement

ब्रूक ने ब्रैडमैन को पछाड़ा

ब्रूक की यह विदेशी मैदान पर 16वीं पारी थी और अब 16 पारियों के बाद सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके नाम अब सात शतक हो गए हैं, जबकि इतनी पारियों में ब्रैडमैन के बल्ले से छह शतक निकले थे। ब्रैडमैन के अलावा इंग्लैंड के केन बैरिंगटन और ऑस्ट्रेलिया के नील हार्वे भी इतनी पारियों में छह शतक जड़ पाए थे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकता है भारत, तीन बदलाव तय!

Advertisement

ब्रूक ने 91 गेंदों पर जड़ा शतक

इंग्लैंड के लिए नंबर पांच पर बैटिंग करने आए ब्रूक ने वेलिंगटन में कीवियों के खिलाफ सिर्फ 91 गेंदों पर अपने करियर का आठवां टेस्ट शतक पूरा किया। शुरुआत में टीम के विकेट लगातार गिर रहे थे, लेकिन इसकी उन्होंने परवाह ना करते हुए गेंदबाजों पर जमकर हमला बोला। पोप ने शुरुआत में थोड़ी सावधानी बरती, लेकिन ब्रूक ने किसी गेंदबाज पर रहम नहीं दिखाया। उन्होंने कीवी गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए मैदान के हर कोने में रन बटोरे और धमाकेदार शतक जड़ दिया।

ब्रूक का ताबड़तोड़ शतक

ब्रूक ने यह शतक 109.80 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाया। यह न्यूजीलैंड में उनका चौथा टेस्ट शतक है। इसी के साथ उनके नाम अब न्यूजीलैंड में किसी विदेशी क्रिकेटर की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। ब्रूक मौजूदा समय में एकमात्र ऐसे टेस्ट बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 50 से ज्यादा की औसत और 80 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ दो हजार रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: दूसरे मैच में बारिश बिगाड़ेगी खेल? ऐसा रहने वाला है मौसम का मिजाज

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो