मैदान पर गजब ड्रामा! गेंदबाज ने विकेट लिया और गुस्से में छोड़ा मैदान, सिर्फ 10 खिलाड़ियों संग खेली टीम
Alzarri Joseph Leaves Field: वेस्टइंडीज टीम ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में आठ विकेट से हराकर वनडे सीरीज अपने नाम की। इस मैच में एक गजब ही ड्रामा देखने को मिला, जहां वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ का कप्तान शाई होप संग झगड़ा हो गया। यह लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि जोसेफ ने गुस्से में मैदान ही छोड़ दिया, जिसके बाद वेस्टइंडीज टीम कुछ समय के लिए 10 खिलाड़ियों संग ही खेलने के लिए मजबूर हुई। यह वाकया इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर में हुआ।
ब्रिजटाउन में वेस्टइंडीज द्वारा टॉस जीतने और इंग्लैंड को बैटिंग के लिए बुलाने के बाद जोसेफ ने मैथ्यू फोर्ड के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की और इंग्लैंड पर दवाब बनाया। फोर्ड ने अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर विल जैक्स को आउट किया, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 9-1 हो गया। इसके बाद जब जोसेफ अगला ओवर डालने आए तो उनकी कप्तान होप संग लंबी बात हुई। यहां तेज गेंदबाज ने कप्तान को स्लिप हटाकर पॉइंट की तरफ फील्डर रखने का इशारा किया, लेकिन उनकी बात नहीं मानी गई, जिसके बाद जोसेफ नाराज हो गए।
10 फील्डर संग खेली वेस्टइंडीज
यहां उन्होंने गेंदबाजी जारी रखी और तीसरी गेंद पर इंग्लिश बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स को कैच आउट कराया। कॉक्स को आउट करने के बाद भी कप्तान और जोसेफ के बीच कहासुनी होती रही, जिसके बाद तेज गेंदबाज गुस्से में मैदान से बाहर चला गया। जोसेफ के मैदान से बाहर जाने के बाद उस समय कोई फील्डर मौजूद नहीं था, जिसकी वजह से वेस्टइंडीज कुछ समय के लिए 10 फील्डर संग ही खेली। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: पहले टी-20 के लिए प्लेइंग XI तय! जानें किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं सूर्यकुमार यादव
सैमी ने की मामले को संभालने की कोशिश
बाद में वेस्टइंडीज के कोच डैरन सैमी को बाउंड्री के पास देखा गया, जो जोसेफ को शांत रहने का इशारा कर रहे थे। ओवर पूरा करने के बाद जोसेफ सीधे मैदान से बाहर निकल गए और सीढ़ियों से चढ़ते हुए वेस्टइंडीज के ड्रेसिंग रूम में चले गए। जब जोसेफ अगले ओवर के लिए नहीं आए तो उनकी जगह हेडन वॉल्श जूनियर फील्डिंग के लिए आए। हालांकि जोसेफ जल्द ही सीढ़ियों से नीचे आ गए। इस वाकये के बाद होप ने उन्हें गेंदबाजी की ड्यूटी से हटा दिया गया और उनकी जगह रोमारियो शेफर्ड को गेंदबाजी दी गई। यह बदलाव कारगर रहा, जहां शेफर्ड ने अपनी पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जैकब बेथेल को आउट कर दिया।
ये भी पढ़ें:- ENG vs WI: ‘अंजान’ बल्लेबाज के आगे हार गई इंग्लैंड की टीम, वेस्टइंडीज ने किया वनडे सीरीज पर कब्जा