ENG vs WI: बेन डकेट ने रचा इतिहास, इंग्लैंड का कोई ओपनर नहीं कर पाया ये कारनामा
ENG vs WI Ben Duckett Record: टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के बल्लेबाज ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसे देख फैंस को टी-20 क्रिकेट वाली फीलिंग आ रही है। गुरुवार को इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी की। जैक क्रॉले के डक पर आउट होने के बाद ओपनर बेन डकेट ने जमकर तूफान मचाया। डकेट ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 32 गेंदों में फिफ्टी ठोक डाली। इस दौरान उन्होंने 11 चौके जड़े। इसी के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया।
बेन डकेट ने रचा इतिहास
बेन डकेट टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी ठोकने वाले इंग्लैंड के ओपनर बन गए हैं। अब तक इंग्लैंड का कोई भी ओपनिंग बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका था। डकेट इसी के साथ टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी जमाने वाले इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले जॉनी बेयरस्टो और इयान बॉथम ये कारनामा कर चुके हैं। बेयरस्टो ने 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 गेंदों में फिफ्टी जमाई थी। जबकि इयान बॉथम दो बार ये रिकॉर्ड बना चुके हैं। बॉथम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 32 गेंदों में अर्धशतक जमाया था। वहीं उन्होंने भारत के खिलाफ 1981 में 28 गेंदों में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। हालांकि वह सलामी बल्लेबाज नहीं थे। आपको बता दें कि टेस्ट में फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड पाकिस्तान के दिग्गज मिस्बाह उल हक के नाम दर्ज है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबु धाबी में महज 21 गेंदों में पचासा ठोका था। उनका ये रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है।
डकेट ने एक ओवर में जड़े 4 चौके
डकेट की तूफानी बल्लेबाजी आते ही शुरू हो गई थी। उन्होंने दूसरे ओवर में जायडेन सील्स की जमकर कुटाई की। उन्होंने लगातार 4 चौके ठोक जता दिया कि आज वे किस मूड में आए हैं। इसके बाद उनका तूफान रोके नहीं रुका। डकेट 19 वें ओवर तक बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने 59 गेंदों में 14 चौके ठोक कुल 71 रन जड़े। डकेट के साथ ही दूसरे छोर पर ओली पोप ने तूफान मचाया। दोनों बल्लेबाजों ने महज 4.2 ओवर में ही 50 रन कूट डाले। इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने लंच तक दो विकेट खोकर 134 रन बना लिए।
एक और उपलब्धि की हासिल
बेन डकेट ने इस तूफानी बल्लेबाजी के साथ अपने करियर में एक और उपलब्धि हासिल की। डकेट ने फर्स्ट क्लास करियर में 10 हजार रन का आंकड़ा पूरा कर लिया है।
ये भी पढ़ें: ENG vs WI: टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का हाहाकार, 4.2 ओवर में ठोक डाले इतने रन, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये भी पढ़ें: संन्यास लेने के बाद भी इंग्लैंड की टीम से जुड़े रहेंगे जेम्स एंडरसन, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें: सिर में लगी गेंद, बहने लगा खून; गंभीर रूप से घायल होकर पिच पर गिरा गेंदबाज; देखें Video