खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

ENG vs WI: जो रूट ने रचा इतिहास, तोड़ डाला ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

ENG vs WI Joe Root Record: इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में फिफ्टी जमाकर इतिहास रचा। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं।
05:25 PM Jul 27, 2024 IST | Pushpendra Sharma
जो रूट ने बनाया रिकॉर्ड।
Advertisement

ENG vs WI Joe Root Record: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में एक के बाद एक कीर्तिमान गढ़ते नजर आ रहे हैं। शनिवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ उन्होंने अपनी इस पारी से इतिहास रच दिया। रूट ने फिफ्टी जड़ने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।

Advertisement

तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड 

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। रूट ने इस मामले में वेस्ट इंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा। ब्रायन लारा के नाम टेस्ट क्रिकेट के 131 मैचों की 232 पारियों में 11953 रन दर्ज हैं। रूट उनसे आगे निकलते हुए 12 हजार रन के करीब पहुंच गए हैं।

Advertisement

सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है रिकॉर्ड 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने 200 मैचों की 329 पारियों में 15921 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग काबिज हैं। पोंटिंग ने 168 मैचों की 287 इनिंग में 13378 रन जड़े थे। साउथ अफ्रीका के दिग्गज जैक कैलिस 13289 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

लिस्ट में ये दिग्गज भी शामिल 

भारतीय दिग्गज और दीवार के नाम से मशहूर रहे क्रिकेटर राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज है। जिन्होंने 164 मैचों की 286 इनिंग में 13288 रन बनाए थे। पांचवें स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक का नाम दर्ज है। जिन्होंने 161 मैचों की 291 इनिंग में 12472 रन बनाए थे। श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा छठे स्थान पर काबिज हैं। उन्होंने 134 मैचों की 233 इनिंग में 12400 रन बनाए थे। अब रूट उनके करीब पहुंच गए हैं।  उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही संगकारा का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।

टेस्ट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज 

जो रूट ने इसके साथ ही एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। वह टेस्ट में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं। रूट ने ये कारनामा 261 वीं इनिंग में किया। जबकि कुक ने 275 इनिंग में 12 हजार रन बनाए थे। इस मामले में शीर्ष पर श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा हैं। जिन्होंने 224 इनिंग में 12 हजार रन का आंकड़ा पार किया था।

ये भी पढ़ें: IND vs SL: पल्लेकेले की पिच पर कितने बन सकते हैं रन? जानें क्या है एवरेज स्कोर 

ये भी पढ़ें: IND Vs SL: फ्री में इस ट्रिक से देख सकेंगे भारत-श्रीलंका सीरीज के मैच, यहां जानें पूरी डिटेल 

ये भी पढ़ें: एक गेंद पर 2 व‍िकेट, क्र‍िकेट में क्‍या ऐसा संभव है?

ये भी पढ़ें: ‘हाय रे किस्मत’ पहले ही मैच में मिली बदनामी, तोड़ा क्रिकेट में 90 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड

Advertisement
Tags :
ENG vs WIJoe RootWI vs ENG
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement