होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

संन्यास ले चुका ये दिग्गज खिलाड़ी फिर मैदान में कर सकता है वापसी, दिया बड़ा संकेत

England Cricket Team के दिग्गज गेंदबाज संन्यास लेने के बाद यू-टर्न करते हुए मैदान पर वापसी की तैयारी में हैं। इस दिग्गज गेंदबाज ने खुद इसका खुलासा किया है। हाल ही में इस गेंदबाज को लॉर्ड्स के मैदान पर भव्य विदाई दी गई थी। जिसमें, उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। 
01:59 PM Aug 15, 2024 IST | mashahid abbas
James Anderson
Advertisement

England Cricket Team के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने हाल ही में क्रिकेट से संन्याल लिया था, लेकिन अब वह मैदान पर फिर से वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। जेम्स एंडरसन ने एक महीने पहले ही जुलाई के महीने में लॉर्ड्स मैदान पर अपना आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला था। अपने आखिरी मैच में जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के 4 विकेट हासिल किए थे। अब एक महीने के बाद ही जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट के मैदान पर अपनी वापसी के संकेत दिए हैं।

Advertisement

कहां कर सकते हैं वापसी 

जेम्स एंडरसन ने एक पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए कहा है कि शायद अभी उनके अंदर थोड़ा क्रिकेट बाकी है। उनके अंदर अब भी भूख है और वह क्रिकेट खेलना चाहते हैं। जैसे-जैसे साल आगे बढ़ेगा इस पर स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी। सर्दियों के सीजन में इंग्लैंड 2 सीरीज खेलने वाली है, एक पाकिस्तान और दूसरी न्यूजीलैंड के साथ। उन्हें नहीं पता कि वह टीम के मेंटर के रूप में उपलब्ध रहेंगे या नहीं।

 

अंदर से आ रही है आवाज

42 वर्षीय जेम्स एंडरसन ने कहा कि जब वो द हंड्रेड लीग में पहली 15-20 गेंदों को स्विंग होता देखते हैं तो उनके अंदर से भी आवाज आने लगती है। मन में ये ख्याल आता है कि वह भी ऐसा कर सकते हैं। उन्होंने कभी भी फ्रेंचाइजी क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए वह ऐसा कर पाएंगे या नहीं, ये उन्हें नहीं पता है।

Advertisement

10 साल पहले खेला था टी20 मैच

जेम्स एंडरसन ने 10 साल पहले आखिरी बार टी20 मैच खेला था। उन्होंने कभी भी किसी भी टी20 लीग में हिस्सा नहीं लिया है। लेकिन अपने रिटायरमेंट के बाद अब उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की है। एंडरसन का मानना है कि बतौर गेंदबाज अब भी उनके अंदर क्रिकेट को देने के लिए काफी कुछ बचा हुआ है।

ये भी पढ़ें;- Independence Day 2024: जब दो दिनों तक चला वनडे मैच, 15 अगस्त को निकला नतीजा

इंग्लैंड के सबसे सफल तेज गेंदबाज 

जेम्स एंडरसन की गिनती इंग्लैंड के महान खिलाड़ियों में होती है। जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा 700 विकेट लिए हैं। वहीं, वनडे मैच में उन्होंने कुल 269 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 194 वनडे, 19 टी-20 और 188 टेस्ट मैच खेले हैं।

ये भी पढ़ें:- आजाद होने के बाद टीम इंडिया ने कब खेला था पहला वनडे मैच? देखें कैसा रहा था प्रदर्शन

कोचिंग की भूमिका में जेम्स एंडरसन

जेम्स एंडरसन फिलहाल इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में तेज गेंदबाजी सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं। टीम के कप्तान बेन स्टोक्स चाहते हैं कि एंडरसन टीम के साथ बने रहें। उनके रहने से टीम के गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी।

ये भी पढ़ें:- विनेश फोगाट की अपील खारिज होने से लगा बड़ा झटका, IOA का बयान आया सामने, क्या बरकरार रहेगी पदक की उम्मीद?

Open in App
Advertisement
Tags :
England Cricket TeamJames AndersonTest Cricket
Advertisement
Advertisement