19557 रुपये का एक टिकट... भारत-इंग्लैंड सीरीज के टिकटों में लगी 'आग' पर भड़का इंग्लिश दिग्गज
India vs England Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अभी से चर्चा होने लगी है। 20 जून से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस सीरीज की टिकटों की कीमत 20 हजार तक पहुंच गई है। हालांकि सीरीज के लिए टिकट की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी ने कई फैंस को निराश भी कर दिया है। इसको लेकर अब पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर और कमेंटेटर डेविड लॉयड ने चिंता जाहिर की है।
उनका कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का यह फैसला टेस्ट क्रिकेट के लिए सही नहीं है। उन्होंने ईसीबी के इस फैसले की जमकर आलोचना करते हुए इसे बकवास बताया है। बता दें कि लॉर्ड्स में होने वाले इस सीरीज के तीसरे मैच की सबसे सस्ती टिकट की कीमत भी 90 पाउंड यानी 10 हजार के करीब है। सबसे महंगी टिकटों की कीमत लॉर्ड्स पवेलियन की तरफ की है, जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा है।
NZ vs SL: कीवियों के खिलाफ गरजे दिनेश चांदीमल, 16वां शतक जड़ दिग्गजों के क्लब में बनाई जगह
फैसले से दूर हो सकते हैं फैंस- लॉयड
लॉयड ने कहा कि यह फैसला खेल भावना के खिलाफ है और इससे खेल से रेगुलर फैंस दूर हो सकते हैं, जो लंबे समय से क्रिकेट की रीढ़ रहे हैं। लॉयड ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस फैसले के बाद भी लॉर्ड्स पूरी तरह से भरा मिलेगा, लेकिन इंग्लैंड और भारत के बीच जुलाई में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टिकट की कीमतें बढ़ाकर 175 पाउंड (19557 भारतीय रुपये) कर देना समझ से परे है।'
टेस्ट क्रिकेट पर एक शो पीस बनने का खतरा है- लॉयड
उन्होंने कहा, 'चेतावनी के संकेत चमक रहे हैं। पहले से कहीं ज्यादा मैच होने से टेस्ट क्रिकेट पर एक शो पीस बनने का खतरा है। वास्तव में कीमत कौन निर्धारित करता है? नाम बताएं। ऐसा करने के लिए कौन कहता है। मैं रोजमर्रा के फैंस की आवाज हूं। इसलिए लॉर्ड्स टेस्ट के एक दिन की इतनी कीमत मेरे लिए पूरी तरह बेतुकी है। यदि आप मेरी तरह सोचने वाले लोगों का सबूत चाहते हैं, तो सोशल मीडिया पर जाएं। यह उन लोगों से भरा है जो कहते हैं कि वे ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं।'
IPL 2025: क्या अगले साल भी गुजरात टाइटंस के हेड कोच बने रहेंगे आशीष नेहरा? सामने आया बड़ा अपडेट