होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

19557 रुपये का एक टिकट... भारत-इंग्लैंड सीरीज के टिकटों में लगी 'आग' पर भड़का इंग्लिश दिग्गज

India vs England Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। इस सीरीज का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जिसकी टिकट की कीमत 20 हजार तक है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले पर अब इंग्लिश दिग्गज भड़क उठा है।
08:48 PM Sep 26, 2024 IST | Mohan Kumar
lords test
Advertisement

India vs England Test Series 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अभी से चर्चा होने लगी है। 20 जून से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए फैंस में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस सीरीज की टिकटों की कीमत 20 हजार तक पहुंच गई है। हालांकि सीरीज के लिए टिकट की कीमतों में रिकॉर्डतोड़ बढ़ोतरी ने कई फैंस को निराश भी कर दिया है। इसको लेकर अब पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर और कमेंटेटर डेविड लॉयड ने चिंता जाहिर की है।

Advertisement

उनका कहा कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का यह फैसला टेस्ट क्रिकेट के लिए सही नहीं है। उन्होंने ईसीबी के इस फैसले की जमकर आलोचना करते हुए इसे बकवास बताया है। बता दें कि लॉर्ड्स में होने वाले इस सीरीज के तीसरे मैच की सबसे सस्ती टिकट की कीमत भी 90 पाउंड यानी 10 हजार के करीब है। सबसे महंगी टिकटों की कीमत लॉर्ड्स पवेलियन की तरफ की है, जिसकी डिमांड सबसे ज्यादा है।

NZ vs SL: कीवियों के खिलाफ गरजे दिनेश चांदीमल, 16वां शतक जड़ दिग्गजों के क्लब में बनाई जगह

Advertisement

फैसले से दूर हो सकते हैं फैंस- लॉयड

लॉयड ने कहा कि यह फैसला खेल भावना के खिलाफ है और इससे खेल से रेगुलर फैंस दूर हो सकते हैं, जो लंबे समय से क्रिकेट की रीढ़ रहे हैं। लॉयड ने डेली मेल के लिए अपने कॉलम में लिखा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि इस फैसले के बाद भी लॉर्ड्स पूरी तरह से भरा मिलेगा, लेकिन इंग्लैंड और भारत के बीच जुलाई में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए टिकट की कीमतें बढ़ाकर 175 पाउंड (19557 भारतीय रुपये) कर देना समझ से परे है।'

टेस्ट क्रिकेट पर एक शो पीस बनने का खतरा है- लॉयड

उन्होंने कहा, 'चेतावनी के संकेत चमक रहे हैं। पहले से कहीं ज्यादा मैच होने से टेस्ट क्रिकेट पर एक शो पीस बनने का खतरा है। वास्तव में कीमत कौन निर्धारित करता है? नाम बताएं। ऐसा करने के लिए कौन कहता है। मैं रोजमर्रा के फैंस की आवाज हूं। इसलिए लॉर्ड्स टेस्ट के एक दिन की इतनी कीमत मेरे लिए पूरी तरह बेतुकी है। यदि आप मेरी तरह सोचने वाले लोगों का सबूत चाहते हैं, तो सोशल मीडिया पर जाएं। यह उन लोगों से भरा है जो कहते हैं कि वे ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं।'

IPL 2025: क्या अगले साल भी गुजरात टाइटंस के हेड कोच बने रहेंगे आशीष नेहरा? सामने आया बड़ा अपडेट

 

Open in App
Advertisement
Tags :
David LloydIND vs ENGLatest Cricket News
Advertisement
Advertisement