किस बात का इतना जश्न कोहली-गंभीर? सिर्फ फॉलोऑन बचाकर झूमने लगा ड्रेसिंग रूम, फैन्स ने लगाई लताड़
Kohli-Gambhir Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो को देखकर फैन्स आगबबूला हो गए हैं। यह वीडियो टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और गौतम गंभीर का है। आकाशदीप के बल्ले से निकले चौके और छक्के के बाद कोहली-गंभीर ऐसा जश्न मना रहे हैं जैसे मानो मैच भारतीय टीम की जेब में आ गया हो। मगर सच्चाई यह है कि यह सेलिब्रेशन सिर्फ इसलिए था, क्योंकि भारतीय टीम गाबा टेस्ट में फॉलोऑन को टालने में सफल हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद फैन्स ने भारतीय खेमे को आड़े हाथों लिया है। खासतौर पर विराट कोहली और गंभीर की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है।
किस बात का जश्न कोहली-गंभीर?
दरअसल, टीम इंडिया ने अपना 9वां विकेट 213 रन के स्कोर पर गंवा दिया था। आखिरी विकेट बची हुई थी और फॉलोऑन टालने के लिए 33 रन की जरूरत थी। जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की जोड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और कंगारू तेज गेंदबाजों के आगे सीना तानकर खड़े रहे। दोनों ने एक-एक रन जोड़ते हुए फॉलोऑन को टाल दिया। इधर आकाशदीप के बल्ले से चौका निकला और उधर भारतीय खेमे में जश्न जैसा माहौल हो गया।
कोहली रोहित और गंभीर को जोश में ताली देते हुए दिखाई दिए। हर किसी के चेहरे पर ऐसी मुस्कान आ गई जैसे मानो गाबा में एक और ऐतिहासिक जीत की कहानी लिख उठी हो। विराट-गंभीर के इस जश्न पर फैन्स आगबबूला हो गए हैं और टीम इंडिया को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
ड्रॉ की तरफ गाबा टेस्ट
आकाशदीप और बुमराह ने 10वें विकेट के लिए 39 रन की अटूट पार्टनरशिप जमा चुके हैं। भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 9 विकेट खोकर 252 रन लगा दिए हैं और अब टेस्ट मैच में सिर्फ एक ही दिन बचा हुआ है। टीम इंडिया को ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को फिर से बैटिंग करने मैदान पर उतरना होगा। भारतीय गेंदबाज और बल्लेबाज अगर पांचवें दिन बेहद शर्मनाक प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो गाबा टेस्ट का नतीजा ड्रॉ की तरफ बढ़ रहा है। हालांकि, पांचवें दिन मैच पर बारिश का भी साया मंडरा रहा है, जो भारतीय टीम की मदद कर सकता है। टेस्ट के आखिरी दिन 56 प्रतिशत बारिश के चांस हैं।