whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का जबरदस्त क्रेज, रात से ही टिकट के लिए लगी लंबी लाइनें

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली टीमों की मेजबानी करने के लिए तैयार हैं।
04:26 PM Feb 04, 2025 IST | Alsaba Zaya
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का जबरदस्त क्रेज  रात से ही टिकट के लिए लगी लंबी लाइनें

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी आईसीसी ने पाकिस्तान और दुबई को दी है। मेगा इवेंट के लिए अब लगभग 15 दिन का समय बचा है। ऐसे में पाकिस्तान में जोरों शोरों के साथ तैयारी शुरू हो चुकी है। फैंस भी मेगा इवेंट के लिए काफी उत्सुक दिख रहे हैं। पाकिस्तान के गली चौराहों में भी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैंस में खासा उत्साह है।

Advertisement

पाकिस्तान में तैयारियां जोरों पर

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि फैंस मेगा इवेंट के लिए काफी उत्सुक हैं। हालांकि फैंस भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं आने पर नाराज भी हैं।

Advertisement

कई पाकिस्तानी फैंस भारतीय टीम को पाकिस्तान की सरजमीं पर खेलते हुए देखना चाहते थे। लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की यात्रा करने पर रोक लगा दी। ऐसे में भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। हालांकि क्रिकेट फैंस के बीच खासा उत्साह है। मेगा इवेंट का इंतजार बेसब्री के साथ किया जा रहा है।

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि फैंस मैच की टिकट खरीदने के लिए रात से ही लंबी कतारों में खड़े हैं। जगह-जगह चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर होडिंग्स भी लगाए जा रहे हैं।

23 फरवरी को महामुकाबला

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी से करेगी, जहां उसका सामना बांग्लादेश से होने वाला है। इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का इंतजार केवल भारत और पाकिस्तान के फैंस नहीं बल्कि दुनिया भर के फैंस कर रहे हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमां, सलमान अली आगा, सऊद शकील, कामरान गुलाम, खुशदिल शाह, तैयब ताहिर, उस्मान खान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस राऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन।

ये भी पढ़ें:- Champions Trophy 2025: पहली बार इस टीम ने किया था खिताब पर कब्जा, इस फॉर्मेट में खेली थीं टीमें

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो