IND vs NZ सीरीज के बीच कीवी बल्लेबाज ने रचा इतिहास, ठोका सबसे तेज दोहरा शतक
Fastest Double Century List A: न्यूजीलैंड की टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच जीतकर कीवी टीम 1-0 से आगे है। वहीं दूसरी तरफ लिस्ट ए क्रिकेट में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज का कोहराम देखने को मिला है। कीवी बल्लेबाज ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को पीछे छोड़ते हुए के नया इतिहास रच दिया है। अब ये कीवी बल्लेबाज लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाला खिलाड़ी बन गया है।
चाड बोवेस ने रचा इतिहास
न्यूजीलैंड में इन दिनों वनडे टूर्नामेंट फोर्ड ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसके छठे मैच में कैंटबरी की तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए चाड बोवेस ने सबसे तेज दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। अभी तक ये रिकॉर्ड भारत के नारायण जगदीसन और ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड के नाम था।
क्या पुणे टेस्ट में खेलेंगे सरफराज खान?
- हां
- नहीं
- कह नहीं सकते
इन दोनों ने संयुक्त रूप से लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया था। अब चाड बोवेस ने इन दोनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है। नारायण जगदीसन और ट्रेविस हेड दोनों ने 114-114 गेंदों पर दोहरा शतक लगाया था।
ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy से बाहर निकाले स्टार ओपनर का छलका दर्द! 4 शब्दों में शेयर की पोस्ट
103 गेंदों पर जड़ा दोहरा शतक
इस मैच में टॉस जीतकर ओटागो ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने का मौका कैंटबरी को मिला। हालांकि कैंटबरी के कुछ विकेट जल्दी गिर गए थे लेकिन फिर क्रीज पर आए चाड बोवेस ने ओटागो के गेंदबाजी की पिटाई करना शुरू किया। बोवेस ने इस मैच में अपना अर्धशतक 26 गेंदों पर पूरा किया, इसके बाद शतक पूरा करने के लिए चाड को 53 गेंद लगी, वहीं 77 गेंदों पर चाड 150 रन पूरे कर चुके थे। इसके बाद महज 103 गेंदों पर चाड बोवेस ने दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया।
ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: कीवियों के खिलाफ डरा रहा जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड, क्या दूसरे टेस्ट में बदलेगा इतिहास