23 रन से रह गई फरारी... आर्यवीर के दोहरे शतक से चौड़ी हुई पिता सहवाग की छाती, सामने आया रिएक्शन
Aaryavir Virender Sehwag: वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर ने घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार अंदाज में कदम रखा है। कूच बिहार टूर्नामेंट में आर्यवीर ने बल्ले से जमकर धमाल मचाते हुए दोहरा शतक ठोका। हालांकि, आर्यवीर तिहरे शतक से महज 3 रन से चूक गए और 297 रन की लाजवाब पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। दिल्ली की तरफ से खेलते हुए आर्यवीर मेघालय के खिलाफ बल्ले से महफिल लूटने में सफल रहे। आर्यवीर की बेहतरीन बल्लेबाजी पर पिता वीरेंद्र सहवाग का रिएक्शन सामने आया है। वीरू ने अपने बेटे को शानदार इनिंग के लिए शाबाशी दी है। हालांकि, सहवाग ने बताया है कि आर्यवीर के हाथों से फरारी कार महज 23 रन दूर रह गई।
आर्यवीर की पारी पर सहवाग का रिएक्शन
मेघालय के खिलाफ खेलते हुए आर्यवीर ने बल्ले से खूब धमाल मचाया। पिता सहवाग की तरह ही बल्लेबाजी करते हुए आर्यवीर ने विपक्षी गेंदबाजी अटैक की जमकर धज्जियां उड़ाईं। 297 रन की पारी के दौरान आर्यवीर ने 51 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया। वहीं, पूर्व दिग्गज बल्लेबाज के बेटे ने तीन बार गेंद को हवाई यात्रा पर भी भेजा। 90 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए आर्यवीर ने 309 गेंदों पर 297 रन ठोके।
हालांकि, आर्यवीर अपने तिहरे शतक से चूक गए। बेटे की धांसू पारी से पिता सहवाग भी गदगद हो गए। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "शाबाश आर्यवीर सहवाग तुम बहुत बढ़िया खेले। तुमने 23 रन से फरारी मिस कर दी। हालांकि, तुमने लाजवाब खेल दिखाया। इस आग को अपने अंदर बरकरार रखो और मैं उम्मीद करता हूं कि तुम डैडी से भी ज्यादा शतक, दोहरे शतक और ट्रिपल सेंचुरी जमाओ। खेल जाओ।"
वीरू ने किया था आर्यवीर से वादा
दरअसल, साल 2015 में टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने बेटे आर्यवीर से वादा किया था कि अगर वह उनके 319 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल हो जाएंगे, तो वह आर्यवीर को फरारी कार दिलाएंगे। हालांकि, आर्यवीर 297 रन की लाजवाब पारी खेलने के बावजूद अपने खास तोहफे से 23 रन दूर रह गए। बता दें कि वीरू ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में 319 रन की धांसू पारी खेली थी।