वनडे क्रिकेट में तिहरा शतक जमा चुका है ये बल्लेबाज, गेंदबाजों पर जमकर बरपाया कहर
First Triple Century ODI Cricket: वनडे क्रिकेट में तिहरे शतक की कल्पना करना उतना आसान नहीं है, क्योंकि ये काफी कठिन काम है। आज तक वनडे क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज तिहरा शतक नहीं लगा पाया था। लेकिन अब ये रिकॉर्ड भी टूट चुका है। जी हां अब वनडे क्रिकेट में भी तिहरा शतक लगने का कारनामा हो चुका है। हालांकि ये कारनामा इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में नहीं हुआ है।
ब्लाइंड क्रिकेट में हुआ ये बड़ा कारनामा
दरअसल वनडे क्रिकेट में ये कारनामा ऑस्ट्रेलिया के एक ब्लाइंड खिलाड़ी ने करके दिखाया है। दरअसल ब्लाइंड क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 14 जून साल 2022 को एक मैच खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ब्लाइंड क्रिकेटर स्टीफन नारो ने न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजों पर कहर ढाया। स्टीफन ने इस मैच में 140 गेंदों पर 309 रनों की नाबाद पारी खेली थी। अपनी इस पारी के दौरान स्टीफन ने 49 चौके और एक छक्का लगाया था। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जो आज तक नहीं बना था।
ये भी पढ़ें:- 6 रन पर ऑलआउट पूरी क्रिकेट टीम, 7 बल्लेबाज नहीं खोल पाए खाता; दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
स्टीफन ने तोड़ा था पाकिस्तानी क्रिकेट का रिकॉर्ड
इससे पहले ब्लाइंड क्रिकेट में एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के क्रिकेटर मसूद जान के नाम था। जिन्होंने साल 1998 में ब्लाइंड क्रिकेट विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 262 रनों की पारी खेलकर इतिहास रचा था, लेकिन फिर साल 2022 में स्टीफन ने मसूद के इस 24 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 541 रन
स्टीफन नारो के तिहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 541 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। जो न्यूजीलैंड के लिए बनाना असंभव था। इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम महज 272 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 269 रनों से जीत लिया था।
ये भी पढ़ें:- इस टीम पर कहर बनकर टूटा टीम इंडिया का ‘दुश्मन’, ऐसा करने वाला बना दुनिया का पहला खिलाड़ी