IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में तीन भारतीय नाम शामिल
Most Ducks in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग में बल्लेबाजों का खूब बोलबाला रहता है। हर सीजन कई बड़े रिकॉर्ड्स बनते और टूटते रहते हैं। पूरे टूर्नामेंट में जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। कोई बल्लेबाज शतक जमाता हुआ नजर आता है, तो कोई तूफानी बैटिंग से रिकॉर्ड ध्वस्त करता है। हालांकि, आईपीएल में कई ऐसे बल्लेबाज भी रहे हैं, जो लगातार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। तेजी से रन बटोरने के चक्कर में डक पर आउट होने वाले बैटर्स की लिस्ट तो काफी लंबी है, लेकिन हम आपको उन पांच बल्लेबाजों के नाम जरूर बताते हैं जो इस लीग में ना चाहते हुए भी सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट हुए हैं।
1. ग्लेन मैक्सवेल
आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड संयुक्त रूप से ग्लेन मैक्सवेल के नाम है। मैक्सवेल इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 18 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं। आईपीएल 2025 में ऑस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएगा। पंजाब ने मैक्सवेल को 4.2 करोड़ रुपये खर्च करते हुए टीम में शामिल किया है।
2. दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक भी आईपीएल में कुल 18 बार जीरो पर आउट हुए हैं। कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर पर फुल स्टॉप लगा दिया है और वह आगामी सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। पिछले दो सीजन से वह आरसीबी का हिस्सा रहे थे और बतौर फिनिशर कमाल की बल्लेबाजी की थी।
3. रोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी इस शर्मनाक लिस्ट में शुमार है। हिटमैन इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 17 बार बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं। रोहित आईपीएल 2025 में भी मुंबई की ओर से बतौर बल्लेबाज खेलते हुए दिखाई देंगे। पिछले सीजन रोहित अच्छी लय में नजर आए थे और उन्होंने 14 मैचों में 150 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 417 रन ठोके थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा था।
4. पीयूष चावला
अपनी फिरकी के दम पर आईपीएल में बड़े से बड़े बल्लेबाजों को नाच नचाने वाले पीयूष चावला भी आईपीएल में 16 बार जीरो पर आउट हो चुके हैं। गेंद के साथ-साथ पीयूष अपनी बल्लेबाजी के दम पर भी इंडियन प्रीमियर लीग में टीम को मैच जिता चुके हैं। आईपीएल के इतिहास में पीयूष सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज हैं।
5. सुनील नरेन
आईपीएल 2024 में अपनी तूफानी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बूते कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले सुनील नरेन इस लीग में 16 बार डक पर पवेलियन लौट चुके हैं। नरेन को अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और वह बतौर ओपनर पावरप्ले में जमकर चौके-छक्कों की बरसात करते हैं।