होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

मैच के दौरान ही मैदान पर पेशाब करने लगा ये खिलाड़ी, फौरन मिल गई सजा

Match के दौरान मैदान पर विवाद होने या अलग-अलग तरह की घटनाएं तो होती ही रहती हैं। लेकिन इस बार खेल के मैदान पर जो घटना घटी है वो शर्मनाक है। दरअसल मैच के दौरान ही एक खिलाड़ी मैदान पर पेशाब करने लगा, जिसके चलते उस खिलाड़ी पर फौरन एक्शन ले लिया गया। 
09:19 AM Aug 21, 2024 IST | mashahid abbas
Sebastian Munoz
Advertisement

Match के दौरान खेल और खिलाड़ियों की अलग-अलग घटनाएं सुर्खियां बटोरती हैं। कभी मैच के दौरान विवाद तो कभी खेल भावना की तस्वीर भी खूब वायरल होती है। लेकिन एक पेरू में एक फुटबॉल मैच के दौरान जो घटना घटी है, उसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। इस मैच में एक खिलाड़ी ने मैच के दौरान ही मैदान पर पेशाब कर दिया, जिसके चलते उस खिलाड़ी पर फौरन कार्रवाई भी हो गई।

Advertisement

कौन से खिलाड़ी ने किया ये शर्मनाक काम 

दरअसल ये घटना रविवार की है। इस दिन पेरू में एटलेटिको और कैंटोरसिलो एफसी की टीम के बीच फुटबॉल मैच खेला गया था। इस मैच में ही एटलेटिको की ओर से खेलने वाले सेबेस्टियन मुनोज ने ये शर्मनाक काम किया। ये घटना उस वक्त की है जब मैच 0-0 से बराबरी पर चल रहा था और एटलेटिको को 71वें मिनट में कॉर्नर मिला। इस दौरान कैंटोरसिला एफसी के गोलकीपर लूचो रुइज चोटिल हो गए, जिसके चलते मैच को रोक दिया गया।

इसी बीच सैंटियागो मुनोज सेट पीस लेने के लिए कॉर्नर फ्लैग की ओर गए और मैच के रुके होने का फायदा उठाया। इसके बाद वह मैदान पर ही पेशाब करने लगे। इस बीच कैंटोरसिलो के खिलाड़ियों की निगाह सैंटियागो मुनोज पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने फौरन ही रेफरी से इसकी शिकायत की। इसके बाद रेफरी ने सैंटियागो मुनोज को फौरन ही रेड कॉर्ड दिखा दिया। रेफरी के इस निर्णय से सैंटियागो मुनोज को बड़ झटका लगा और वह मैच से बाहर कर दिए गए। अब देखना दिलचस्प होगा कि सैंटियागो मुनोज पर आगे क्या कार्रवाई होती है।

Advertisement

इससे पहले भी हो चुकी है इस तरह की घटना

मैच के दौरान किसी खिलाड़ी के मैदान पर पेशाब करने की ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी फुटबॉल मैच के दौरान आर्सेनल के पूर्व गोलकीपर जेन्स लेहमैन ने इस तरह का शर्मनाक काम किया था। जेन्स लेहमैन खेल के बीच में पेशाब करने के लिए विज्ञापन होर्डिंग्स के ऊपर से कूद गए थे और फिर रेफरी की नजर पड़ने से पहले ही विपक्षी टीम के जवाबी हमले को रोकने के लिए मैदान में वापस आ गए थे। इसके अलावा 1990 में वर्ल्ड कप मैच के दौरान भी इस तरह की घनटा हुई थी। जब महान गोलकीपर लाइनकर ने मैच के दौरान पेशाब किया था।

 

ये भी पढ़ें : Indian Cricket Team ने जिस खिलाड़ी से फेरा मुंह, देंखे उसने कैसे मचा दिया गदर

ये भी पढ़ें : कोलकाता रेप-मर्डर केस पर भड़के सौरव गांगुली, विरोध में जो किया वो हो गया वायरल

Open in App
Advertisement
Tags :
football matchPeru
Advertisement
Advertisement