पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पर लगा ड्रग सप्लाई का गंभीर आरोप, सजा पर फैसला 8 हफ्ते बाद
Stuart Macgill News: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को कोकीन के सौदे में शामिल होने का दोषी पाया गया है। हालांकि, राहत की बात यह है कि उन्हें बड़े पैमाने पर ड्रग्स की सप्लाई में शामिल होने के आरोप से क्लीन चिट मिल गई है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट में फैसला सुनाए जाने के दौरान वो निराश खड़े थे। अब 8 सप्ताह बाद उन्हें सजा सुनाई जाएगी।
जानें क्या है पूरा मामला
सिडनी जिला कोर्ट की जूरी ने 54 वर्षीय पूर्व ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल को अप्रैल 2021 में 3,30,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर मूल्य की एक किलो कोकीन के सौदे में शामिल होने के मामले में निर्दोष करार दिया। हालांकि, उन्हें ड्रग की आपूर्ति में शामिल होने का दोषी पाया गया है। अदालत में बताया गया कि मैकगिल ने अपने नियमित ड्रग व्यापारी को अपने करीबी रिश्तेदार मारिनो सोटिरोपोलोस से सिडनी में स्थित अपने रेस्त्रां में मिलवाया था।
Stuart MacGill has been acquitted of taking part in a large commercial drug supply in April 2021.
A Sydney District Court jury today said the former Australian Test cricketer knew he was taking part in a cocaine deal but was oblivious about the large scale of the exchange that… pic.twitter.com/PR0JPE8hrC
— 9News Australia (@9NewsAUS) March 13, 2025
मैकगिल ने कहा कि उन्हें कोकीन सौदे की कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन सरकारी वकील ने तर्क दिया कि उनकी भागीदारी के बिना यह सौदा संभव ही नहीं हो सकता था। इससे पहले, स्टुअर्ट मैकगिल किडनैपिंग के एक अजीब मामले को लेकर चर्चा में आए थे। उन्होंने दावा किया था कि उन्हें अगवा किया गया था, जबकि किडनैप करने वाले दो भाइयों का कहना था कि मैकगिल अपनी मर्जी से उनके साथ गए थे। इस मामले में ड्रग्स की तस्करी का भी जिक्र आया था।
जानें कैसा रहा है स्टुअर्ट मैकगिल
स्टुअर्ट मैकगिल का जन्म 1971 में हुआ था और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेला है। अपने करियर में उन्होंने 44 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 85 पारियों में 208 विकेट चटकाए और 349 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 3 मैच खेले और 6 विकेट अपने नाम किए।