टीम इंडिया का हेड कोच बनते ही क्या बोले गौतम गंभीर? फैंस से किया ये बड़ा वादा
Gautam Gambhir Reaction: गौतम गंभीर टीम इंडिया के नए कोच बन गए हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह और गौतम गंभीर के नाम का ऐलान किया है। आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो गया था। इसके बाद से मुख्य कोच का पद खाली था। टी20 विश्व कप के दौरान ही बीसीसीआई की तीन सदस्यों वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन का इंटरव्यू लिया था।
गौतम गंभीर ने दिया पहला रिएक्शन
टीम इंडिया को कोच बनाने के बाद गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य रहा है। मैं इस बार अलग भूमिका में टीम से जुड़ रहा हूं और वापस आ कर मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य वही है जो हमेशा से रहा है, हर भारतीय को गौरवान्वित करना। ब्लू जर्सी वाले कंधे पर 1.4 अरब भारतीयों के सपने हैं और मैं इन सपनों को साकार करने के लिए मैं अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा।
जय शाह ने किया नाम का ऐलान
जय शाह ने गौतम गंभीर के नाम का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'मुझे टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर के नाम का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है। मॉडर्न डे क्रिकेट बहुत तेजी से बदला है और गौतम गंभीर ने बहुत करीब से इसे देखा है। अपने पूरे करियर के दौरान कठिन हालातों का सामना करने के बाद और अलग-अलग भूमिका में अच्छा करने के बाद, मुझे विश्वास है कि वो इंडियन क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए सबसे उपयुक्त इंसान हैं।
बता दें कि गौतम गंभीर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटर थे। उनके मार्गदर्शन में KKR ने आईपीएल का खिताब जीता था। उनकी कप्तानी में KKR ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता था।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: क्या विराट कोहली के चौके ने हिला दिया था बाउंड्री कुशन? सामने आया नया बवाल
ये भी पढ़ें: OMG! इतना ऊंचा छक्का, आंद्रे रसेल ने निकाल दी पाकिस्तानी गेंदबाज की हवा; कुतुब मीनार से भी ऊंचा सिक्स
ये भी पढ़ें:- Video: गौतम गंभीर बने कोच, तो इन 5 खिलाड़ियों की वनडे टीम में हो सकती है एंट्री