चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

गौतम गंभीर नहीं अब ये दिग्गज जिम्बाब्वे दौरे के लिए होगा टीम इंडिया का हेड कोच

Team India New Head Coach: टीम इंडिया को जल्द ही नया हेड कोच मिलने वाला है जिसमें गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे हैं। वहीं जिम्बाब्वे दौरे के लिए अब गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच नहीं हो सकते हैं। बल्कि ये दिग्गज टीम इंडिया का कोच हो सकता है।
09:28 AM Jun 21, 2024 IST | Vishal Pundir
gautam gambhir
Advertisement

Team India New Head Coach: टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। वहीं दूसरी तरफ विश्व कप के बाद टीम इंडिया का हेड कोच बदलने वाला है। क्योंकि मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा। हालांकि टीम इंडिया के नए हेड की रेस में गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे है।

Advertisement

इसको लेकर बीसीसीआई भी गौतम गंभीर का इंटरव्यू ले चुकी है। वहीं जिम्बाब्वे दौरे को लेकर खबर आ रही थी कि इस दौरे पर गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच होंगे लेकिन अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि जिम्बाब्वे दौरे पर गौतम गंभीर नहीं बल्कि दूसरा दिग्गज टीम इंडिया का हेड कोच हो सकता है।

ये भी पढ़ें;- Video: ओपनर्स को लेकर टीम इंडिया में आर-पार? 3 नए दावेदार हुए तैयार

Advertisement

वीवीएस लक्ष्मण होंगे कोच

टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया जुलाई में जिम्बाब्वे का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर टीम के साथ कोचिंग स्टाफ भी बदला-बदला दिखने वाला है। इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इसके अलावा गौतम गंभीर की जगह नेशनल क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम के हेड कोच हो सकते हैं। पीटीआई की रिपोर्ट्स के मुताबिक जिम्बाब्वे सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के साथ होंगे। अगले महीने इस सीरीज के लिए लक्ष्मण और एनसीए सहयोगी कर्मचारी टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे।

लक्ष्मण पहले भी कर चुके हैं टीम की कोचिंग

इससे पहले भी वीवीएस लक्ष्मण कई सीरीज में टीम इंडिया की कोचिंग कर चुके हैं। जब-जब राहुल द्रविड़ छुट्टी पर रहे तब-तब टीम इंडिया के हेड कोच वीवीएस लक्ष्मण रहे हैं। अब एक बार फिर से लक्ष्मण टीम इंडिया को कोचिंग देते हुए दिखाई दे सकते हैं। वहीं इस दौरे पर एक युवा टीम इंडिया देखने को मिल सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज में रियान पराग, अभिषेक शर्मा और मयंक अग्रवाल जैसे युाव खिलाड़ी अपना डेब्यू कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें;- AUS vs BAN: पैट कमिंस ने हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, विश्व कप में ये कारनामा करने वाले बने दूसरे ऑस्ट्रेलियन

ये भी पढ़ें;- एक ही गेंद पर नो-बॉल, हिट-विकेट और रन-आउट, फिर भी बल्लेबाज निकला नॉटआउट; देखें Video

Advertisement
Tags :
Gautam GambhirT20 World Cup 2024
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement