whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

CSK की फ्रेंचाइजी को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

SA20 League 2025: SA20 लीग के बीच जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के युवा तेज गेंदबाज चोट की वजह से इस सीजन से बाहर हो गए हैं।
07:57 PM Jan 19, 2025 IST | Ashutosh Singh
csk की फ्रेंचाइजी को लगा बड़ा झटका  चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

SA20 League 2025: दक्षिण अफ्रीका में इस समय SA20 लीग हो रही है। ये लीग का तीसरा सीजन है। इसमें आईपीएल की भी फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही हैं। इसी कड़ी में जोबर्ग सुपर किंग्स को सीजन के बीच में एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार खिलाड़ी गेराल्ड कोएट्जी चोट के चलते बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं। गेराल्ड कोएट्जी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी नेशनल टीम में शामिल किए जाने का बड़े दावेदार हैं। इस चोट की वजह से जोबर्ग सुपर किंग्स के साथ साथ साउथ अफ्रीका की भी मुश्किल बढ़ गई हैं।

Advertisement

साउथ अफ्रीका टीम की बढ़ी मुश्किलें

दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कोएट्जी को अपनी टीम में शामिल नहीं किया था। लेकिन टीम को उस समय झटका लगा जब उनके तेज गेंदबाज एनरिक नोर्टजे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके बाद माना जा रहा था कि उनकी जगह पर गेराल्ड कोएट्जी को शामिल किया जा सका है। लेकिन हैमस्ट्रिंग समस्या के कारण वो आईसीसी टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकते हैं।

Advertisement


अगर कोएट्जी जल्दी ही फिट हो जाते हैं, तो उनके पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल हो सकते है। अगर वे उपलब्ध नहीं होते हैं, तो दक्षिण अफ्रीका की टीम क्वेना मफाका, कॉर्बिन बॉश और ओटनील बार्टमैन जैसे होनहार तेज गेंदबाज को मौका दे सकती है।

Advertisement

फ्रेंचाइजी ने जारी किया बयान

फ्रेंचाइजी ने एक बयान जारी कर कहा, "जोबर्ग सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी के बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया है इसलिए वह SA20 2025 में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगे। गेराल्ड ने आखिरी बार 14 जनवरी को डरबन के सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला था।" जोबर्ग सुपर किंग्स के बयान में आगे बताया गया कि तेज गेंदबाज को रिहैबिलिटेशन से गुजरना पड़ेगा। उनकी वापसी को लेकर फ्रेंचाइजी ने कोई बयान नहीं दिया है।

गुजरात टाइटंस के लिए भी खड़ी हो सकती हैं मुश्किलें

गेराल्ड कोएट्जी चोट की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम गुजरात टाइटंस के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं। फ्रेंचाइजी ने पिछले नवंबर में आईपीएल मेगा नीलामी 2025 में उन्हें 2.4 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो