इस खिलाड़ी पर गिरी ICC की गाज, SA vs IND टी20 सीरीज में की थी अंपायर से बदतमीजी
South Adrica vs India T20I Series: हाल ही में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में साउथ अफ्रीका के साथ चार मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। इस सीरीज को भारतीय टीम ने 3-1 से अपने नाम कर लिया था। वहीं इस सीरीज के एक मैच के दौरान अंपायर से बदतमीजी करने वाले एक खिलाड़ी पर अब आईसीसी की गाज गिरी है। चौथे मैच के दौरान का ये पूरा मामला है, जिसको लेकर आईसीसी ने साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जे को फटकार लगाई है।
गेराल्ड कोएत्जे के खिलाफ ICC का एक्शन
दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच जोहान्सबर्ग में खेला गया था। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए गेराल्ड की एक गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया था। जिस पर असहमति जताते हुए गेराल्ड ने अंपायर पर कमेंट किया था। जिसपर अब आईसीसी ने इस तेज गेंदबाज के खिलाफ एक्शन लिया है। प्लेयर्स और प्लेयर्स सपोर्ट पर्सनल के लिए आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट 2.8 का उल्लंघन करने का गेराल्ड को दोषी पाया गया।
मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति जताने के लिए ये नियम बनाया गया है। जिसके चलते गेराल्ड कोएत्जे के खिलाफ अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज ने भी अपने इस अपराध को स्वीकार कर लिया है।
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: विराट के निशाने पर सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे बड़ा कारनाम
मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा लगाई गई मैच फीस में 50 प्रतिशत की कटौती को भी गेराल्ड ने स्वीकार कर ली है। भारतीय टीम के साथ खेली गई टी20 सीरीज के बाद अब गेराल्ड को 27 नवंबर से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम में भी शामिल किया गया है।
संजू और तिलक ने लगाया था शतक
चौथे मैच में टीम इंडिया ने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए थे। जिसमें एक सबसे बड़ी टी20 पार्टनरशिप का था। संजू सैमसन और तिलक वर्मा के बीच इस मैच में 210 रनों की नाबाद साझेदारी देखने को मिली थी। इसके अलावा इन दोनों खिलाड़ियों ने इस मैच में शतक लगाए थे।
ये भी पढ़ें:- AUS vs IND: पर्थ टेस्ट के लिए दिग्गज ने चुनी भारतीय प्लेइंग इलेवन, ओपनिंग में चौकाने वाला नाम