'टेस्ट में जडे़गा 40 शतक,' इस भारतीय बल्लेबाज के दीवाने हुए मैक्सवेल, कर दी बड़ी भविष्यवाणी
Yashasvi Jaiswal Maxwell: पर्थ के मैदान पर यशस्वी जायसवाल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया। पहली इनिंग में जीरो पर आउट होने के बाद यशस्वी ने दूसरी पारी में कंगारू गेंदबाजों को घुटने पर ला दिया। 22 साल के युवा बल्लेबाज के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज गेंदबाज अपनी ही धरती पर पूरी तरह से बेबस नजर आए। यशस्वी के बल्ले से निकली 161 रन की धांसू पारी की हर तरफ तारीफ हो रही है। कंगारू टीम के ही स्टार बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल भी भारतीय बैटर की प्रशंसा करने से खुद को नहीं रोक सके हैं। मैक्सवेल का कहना है कि यशस्वी टेस्ट में 40 से ज्यादा शतक जमाएंगे और कुछ अनोखा रिकॉर्ड कायम करेंगे।
यशस्वी को लेकर मैक्सवेल की भविष्यवाणी
ग्लेन मैक्सवेल ने एक पॉडकास्ट के साथ बातचीत करते हुए कहा, "यशस्वी जायसवाल ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टेस्ट में 40 से ज्यादा शतक जमाएंगे और कुछ अलग ही रिकॉर्ड कायम करेंगे। उनके पास परिस्थितियों के हिसाब से अपने गेम को एडजस्ट करने की काबिलियत मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया आने वाले मैचों में अगर यशस्वी के बल्ले पर लगाम नहीं लगा सकी, तो यह काफी डरावना होगा। उन्होंने कई शानदार शॉट्स खेले, जो हाइलाइट पैकेज में मौजूद हैं, लेकिन इसके बीच में उन्होंने जिस तरह से गेंदों को छोड़ा, बॉल को पीछे आकर जिस तरह से खेला वो शानदार था। उनका फुटवर्क काफी बढ़िया था। यशस्वी की बल्लेबाजी में ज्यादा खामियां नजर नहीं आईं। वह शॉर्ट बॉल को अच्छा खेलते हैं, अच्छा ड्राइव करते हैं, स्पिन के खिलाफ लाजवाब बल्लेबाजी करते हैं और प्रेशर को सोखने की काबिलियत भी उनके अंदर मौजूद है।"
पर्थ में जमाया रंग
यशस्वी जायसवाल ने पर्थ के ऑप्टस मैदान पर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से जमकर महफिल लूटी। भारतीय युवा बल्लेबाज ने 297 गेंदों का सामना करते हुए 161 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान यशस्वी ने 15 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के जमाए। पहले विकेट के लिए यशस्वी ने केएल राहुल संग मिलकर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड बनाया। यशस्वी ने ऑस्ट्रेलिया में अपना शतक जोरदार सिक्स के साथ पूरा किया। साल 2021 से कंगारू धरती पर छक्के के साथ सेंचुरी पूरी करने वाले यशस्वी महज तीसरे ही बल्लेबाज बने। टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से खेलते हुए सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी यशस्वी के नाम है।