10 साल से नहीं हुई है हरभजन और धोनी की बात, आखिर क्या हुआ विवाद, भज्जी ने खोला राज
Harbhajan Singh Dhoni: साल 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया चैंपियन बनी। भारतीय टीम के कप्तान एमएस धोनी और इसी टीम का हिस्सा रहे थे हरभजन सिंह। भज्जी विश्व कप में माही का अहम हथियार साबित हुए थे। इसके बाद धोनी की कप्तानी में हरभजन सीएसके की ओर से खेले। मैदान पर दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग दिखाई देती थी। हालांकि, टीम इंडिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज ने जो खुलासा अब किया है, उसे जानकर हर किसी के पैरों तले जमीन खिसक गई है। भज्जी और धोनी की बात पिछले 10 सालों से नहीं हुई है। आप भी चौंक गए ना। मगर यही सच्चाई है और इसका खुलासा खुद हरभजन ने किया है।
भज्जी-धोनी की नहीं होती बात
हरभजन सिंह ने न्यूज18 के साथ बातचीत करते हुए बताया है कि उनकी और एमएस धोनी की पिछले 10 साल से फोन पर बातचीत नहीं हुई है। दरअसल, भज्जी से जब पूछा गया कि उनकी किन-किन खिलाड़ियों के साथ अभी भी बात होती है। इसके जवाब में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर ने बताया कि उनकी युवराज, आशीष नेहरा से लगातार बातचीत होती रहती है। जब भज्जी से पूछा गया कि क्या धोनी से उनकी बात होती है? इस पर पूर्व ऑफ स्पिनर ने अपने जवाब से हर किसी को चौंका दिया। उन्होंने कहा कि मेरी और धोनी की फोन पर 10 साल से बात नहीं हुई है। भज्जी ने बताया कि जब वह सीएसके में थे, तब ही उनकी माही संग बातचीत होती थी।
क्यों बंद हो गई बातचीत?
हरभजन ने धोनी के साथ पिछले 10 साल से बातचीत ना होने का कारण पूछा गया। इसके जवाब में भज्जी ने कहा कि मेरे पास इसका कोई कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि शायद धोनी के पास कोई कारण हो, जिसके बारे में वो बिल्कुल भी नहीं जानते हैं। हालांकि, हरभजन ने कहा कि अगर धोनी के मन में भी कोई बात होती, तो वह जरूर बता देते। पूर्व भारतीय गेंदबाज ने बताया कि जब वह सीएसके में थे तब भी उनके और माही के बीच में काफी कम बात होती थी। हरभजन ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए उनकी धोनी से बात सिर्फ मैदान पर ही होती थी।