ब्रिस्बेन में चाहिए जीत तो हरभजन की ये तीन बातें गांठ बांध लो टीम इंडिया! हो जाएगा बेड़ा पार
IND vs AUS 3rd Test: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। पर्थ में टीम इंडिया ने रंग जमाया, तो एडिलेड में कंगारुओं ने हार का हिसाब चुकता कर दिया। अब अगला मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला जाना है, जहां से सीरीज का नतीजा काफी हद तक तय होगा। रोहित की सेना दूसरे टेस्ट में की गई गलतियों से सीख लेकर जोरदार पलटवार करने की तैयारी कर रही है। इस बीच, भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने ब्रिस्बेन में जीत के लिए टीम इंडिया को गुरुमंत्र दे डाला है। भज्जी ने रोहित एंड कंपनी को तीन बातें बताई हैं, जिन पर फोकस करके भारतीय टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर सकती है।
हरभजन की तीन बातें कराएंगी बेड़ा पार
हरभजन सिंह ने बताया, "सबसे पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अच्छी बल्लेबाजी करें। एक एरिया जिसमें इंडियन टीम को सुधार करना चाहिए वो है पार्टनरशिप। साझेदारी को 30-40 रन तक ले जाने की कोशिश कीजिए और इसके बाद इस पार्टनरशिप को बड़ी करिए, जैसा हमने पर्थ में होता हुआ देखा था। उस एक पार्टनरशिप ने हमको मैच जिता दिया था। भारत को पहली पारी में 300 से 350 रन बनाने ही होंगे।"
बॉलिंग में चाहिए बेहतर प्लानिंग
भज्जी ने आगे कहा, "दूसरी चीज यह है कि हमको बॉलिंग में अच्छी प्लानिंग करनी होगी। ट्रेविस हेड ने सिर में दर्द करके रखा हुआ है। हमने देखा है कि वह पॉइंट और कवर की तरफ ज्यादा रन बटोरने की कोशिश करते हैं। ऐसे में हमें हेड को सामने की तरफ खिलाने का प्रयास कराना चाहिए। गेंद को थोड़ा से ऊपर रखिए और उन्हें लेग साइड की तरफ खेलने पर मजबूर कीजिए। इसके साथ ही बाउंसर का भी इस्तेमाल कीजिए, क्योंकि हेड इसके खिलाफ सहज नजर नहीं आते हैं।"
हर्षित को करो ड्रॉप
हरभजन सिंह ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा, "तीसरी चीज यह है कि आप हर्षित राणा की जगह पर प्रसिद्ध कृष्णा या फिर आकाशदीप को मौका दीजिए। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि हर्षित का प्रदर्शन खराब रहा है, लेकिन शायद एक बदलाव ज्यादा बेहतर काम करेगा। इसकी वजह यह है कि ब्रिस्बेन की पिच काफी तेज और बाउंसी है और यहां पर तेज गेंदबाजों काफी विकेट निकालते हैं। मुझे लगता है प्रसिद्ध की गेंदबाजी में वो बाउंस है और वह गाबा में सफल रह सकते हैं।"