ऑस्ट्रेलिया में खेल रही टीम इंडिया को स्वदेश से आई खुशखबरी, पसंदीदा फॉर्मेट में लौटने जा रहा स्टार खिलाड़ी
Hardik Pandya Vijay Hazare Trophy: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेलने में व्यस्त टीम इंडिया के लिए स्वदेश से बड़ी खुशखबरी सामने आई है। यह गुड न्यूज भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर है। हार्दिक एक साल बाद अपने पसंदीदा फॉर्मेट में लौटने जा रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में बल्ले से जमकर धमाल मचाने के बाद अब हार्दिक विजय हजारे ट्रॉफी में रंग जमाते हुए नजर आएंगे। शुरुआती कुछ मैच निजी कारणों के चलते मिस करने के बाद हार्दिक बंगाल के खिलाफ होने वाले मैच में बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए दिखाई देंगे।
वनडे में हार्दिक की हो रही वापसी
हार्दिक पांड्या 50 ओवर के फॉर्मेट में मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। 28 दिसंबर को बंगाल के खिलाफ होने वाले मैच में हार्दिक बड़ौदा की ओर से रंग जमाते हुए दिखाई देंगे। हार्दिक ने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मुकाबला साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। इसके बाद से वह टीम इंडिया के लिए टी-20 ही खेलते हुए नजर आए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक इंजर्ड होने के बाद विश्व कप से भी बाहर हो गए थे।
हालांकि, वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से खूब धमाल मचाया था। अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए हार्दिक का इस फॉर्मेट में लौटना टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर है।
सैयद मुश्ताक अली में जमकर बोला बल्ला
हार्दिक पांड्या इससे पहले बड़ौदा की ओर से सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेलते हुए दिखाई दिए थे। हार्दिक ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैन्स का जमकर मनोरंजन किया था और टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर का विकराल रूप देखने को मिला था। हार्दिक ने 7 मैचों में 193.70 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 246 रन ठोके थे। हालांकि, हार्दिक टीम को चैंपियन नहीं बना सके थे और बड़ौदा को फाइनल मैच में मुंबई के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।