होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

हार्दिक पांड्या ने रचा कीर्तिमान, कोई भी भारतीय ऑलराउंडर नहीं कर पाया ये कारनामा

Hardik Pandya Record: भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। हार्दिक ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी-20 विश्व कप सुपर-8 के मुकाबले में खास उपलब्धि दर्ज की।
11:04 PM Jun 22, 2024 IST | Pushpendra Sharma
featuredImage
Hardik Pandya Record
Advertisement

Hardik Pandya Record: भारतीय टीम के उप-कप्तान और स्टार ऑलराउंडर टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। हार्दिक ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-8 के मुकाबले में पहले बल्ले से धूम मचाई। इसके बाद गेंदबाजी में कमाल किया। हार्दिक ने छठे स्थान पर उतरकर 27 गेंदों में 4 चौके-3 छक्के जड़कर 185.19 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 50 रन ठोके। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में कमाल करते हुए बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास को आउट कर बड़ी सफलता दिलाई। हार्दिक ने इसके साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया। हार्दिक पांड्या टी-20 विश्व कप में 300 से ज्यादा रन और 20 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारत के पहले ऑलराउंडर बन गए।

Advertisement

बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं हार्दिक पांड्या

इस विश्व कप में हार्दिक पांड्या बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 32 रन जड़े थे। वहीं यूएसए के खिलाफ मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। हार्दिक ने 24 रन देकर 2 विकेट निकाले थे। वहीं आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने गेंदबाजी में जलवा दिखाया था। आयरलैंड के खिलाफ पांड्या ने 27 रन देकर 3 विकेट झटके थे। अब तक पांड्या इस विश्व कप में 7 विकेट चटका चुके हैं। जबकि बल्ले से 89 रनों का योगदान दे चुके हैं। कहना गलत नहीं होगा कि हार्दिक टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर साबित हो रहे हैं।

Advertisement

टीम इंडिया ने दर्ज की 50 रन से जीत 

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 50 रन से जीत दर्ज की। इस मैच में पांड्या के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 11 गेंदों में 23, विराट कोहली ने 28 गेंदों में 37, ऋषभ पंत ने 24 गेंदों में 36, शिवम दुबे ने 24 गेंदों में 34 रन का योगदान दिया।सूर्यकुमार यादव महज 6 रन बनाकर आउट हुए। शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 196 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 146 रन ही बना सकी और 50 रन से मुकाबला हार गई। कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए। अब सुपर-8 में टीम इंडिया का आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 24 जून को होगा। इस मैच को सेमीफाइनल के लिए काफी अहम माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: टीम इंडिया की धमाकेदार जीत के 5 हीरो, बांग्लादेश को चटा दी धूल 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, बने ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज 

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: क्या ऋषभ पंत से नाराज थे विराट कोहली? रिएक्शन हो रहा वायरल 

ये भी पढ़ें: IND vs BAN: तंजीम हसन ने विराट कोहली को दिखाए तेवर, ICC दे सकती है ये सजा

Open in App
Advertisement
Tags :
Hardik PandyaIND vs BANT20 World Cup 2024
Advertisement
Advertisement