IND vs SA: आखिरी 10 गेंदों में सिर्फ 7 रन, 86 का मामूली स्ट्राइक रेट, 'फिनिशर' हार्दिक पांड्या ने डुबाई लुटिया
Hardik Pandya IND vs SA: हार्दिक पांड्या की गिनती भारत के बेस्ट फिनिशर्स में की जाती है। हार्दिक अकेले दम पर किसी भी मैच का रुख पलटने का दमखम रखते हैं और इस बात में कोई संदेह नहीं है। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 'द फिनिशर' हार्दिक टीम इंडिया की लुटिया ले डूबे। अगर आप स्कोर बोर्ड को उठाकर देखेंगे, तो वहां हार्दिक के नाम के आगे आपको 39 रन की अहम पारी नजर आएगी। 124 रन में से अगर कोई बैटर 39 रन बनाता है, तो उसे आप टीम का संकटमोचक ही कहेंगे। मगर असल में कहानी दूसरी है।
हार्दिक का यह कैसा फिनिश?
हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में 45 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन की नाबाद पारी खेली। इस इनिंग के दौरान हार्दिक ने चार चौके और एक छक्क् जमाया। भारतीय स्टार ऑलराउंडर का स्ट्राइक रेट रहा 86.67। इस बात को ध्यान रखिएगा कि इस मैच का फॉर्मेट टी-20 था। हार्दिक ने जो 39 रन बनाए, उसमें उन्होंने आखिरी दो ओवरों में भी बल्लेबाजी की।
हार्दिक का हाल इस कदर बेहाल रहा कि वह पारी की आखिरी 10 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बना सके और उनके बल्ले से सिर्फ एक चौका निकला। पहले गेराल्ड कोएत्जी और फिर मार्को जेनसन की पेस के आगे भारत का स्टार बल्लेबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दिया। कुल गेंदें हार्दिक के बल्ले से कनेक्ट ही नहीं हो पाईं, तो कुछ सीधा फील्डर के हाथों में गई। हार्दिक चाहकर भी गेंद को बाउंड्री लाइन के पार नहीं पहुंचा पा रहे थे।
हार्दिक के क्रीज पर खड़े रहने के बावजूद भारतीय पारी के आखिरी दो ओवर में सिर्फ 9 रन बने। इस दौरान महज एक बाउंड्री लगी, जो इनिंग की लास्ट बॉल पर आई। पांड्या अगर इन दो ओवरों में अपनी क्लास के हिसाब से बल्लेबाजी कर पाते, तो शायद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 140 प्लस का टोटल होता। हार्दिक की धीमी पारी भारतीय टीम को मुकाबले में भारी पड़ गई।
नाम जु़ड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
हार्दिक पांड्या का दूसरे टी-20 में स्ट्राइक रेट महज 86.67 का रहा। टी-20 में 40 से ज्यादा गेंदों का सामना करने के बाद भारत की ओर से हार्दिक ने तीसरे सबसे कम स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए। हार्दिक की धीमी पारी के चलते भारतीय टीम दूसरे टी-20 में 20 ओवर में 6 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 124 रन ही बना सकी। इस लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 19 ओवर में हासिल कर लिया।