हार्दिक पांड्या शुरुआती मैच से हुए बाहर, बड़ौदा टीम को लगा बड़ा झटका
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या इन दिनों घरेलू टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। हाल ही में इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने भाई क्रुणाल पांड्या की अगुवाई में भाग लिया था। वहीं अब हार्दिक पांड्या विजय हजारे ट्रॉफी खेलने वाले हैं। लेकिन वह शुरुआती कुछ मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे। ऐसे में बड़ौदा के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है।
हार्दिक पांड्या हुए बाहर
विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 21 दिसंबर से होने जा रहा है। बड़ौदा क्रिकेट टीम भी इस टूर्नामेंट के लिए कमर कस चुकी है। हालांकि बड़ौदा के लिए हार्दिक शुरुआती मैच में निजी कारणों से उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनकी जगह पर युवा खिलाड़ी नित्या पांड्या को बड़ौदा टीम में शामिल किया गया है। नित्या ने अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया था। यही वजह है कि उन्हें अब बड़ौदा सीनियर टीम में शामिल कर लिया गया है।
बड़ौदा ने किया शानदार प्रदर्शन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा का प्रदर्शन शानदार रहा था। टीम ने क्वार्टरफाइनल मैच में बंगाल को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि सेमीफाइनल में मुंबई ने बड़ौदा को हरा दिया। इस मैच में क्रुणाल पांड्या ने 24 गेंदों में 30 रन बनाए थे। लेकिन अजिंक्य रहाणे 56 गेंदों में 98 रन बनाकर मुंबई को जीत दिलाई थी।
वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा का सामना ग्रुप E में त्रिपुरा से होगा। विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा का सामना केरल, बंगाल, बिहार, मध्य प्रदेश और दिल्ली से होने वाला है। इसके बाद क्वार्टरफाइनल मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा।
हार्दिक ने किया शानदार प्रदर्शन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने गुजरात के खिलाफ 74 और उत्तराखंड के खिलाफ 41, तमिलनाडु के खिलाफ 69 और त्रिपुरा के खिलाफ 47 रनों की पारी दमदार पारी खेली। उन्होंने 7 मैचों में 49.20 की औसत के साथ 246 रन बनाए थे। वहीं पांड्या के बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकला था।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट के बाद क्या बोले कप्तान रोहित? इन खिलाड़ियों को दिया ड्रॉ का क्रेडिट