बीच मैदान पर Hardik Pandya ने किया ऐसा काम, हर तरफ बजने लगी तालियां, वीडियो वायरल
Hardik Pandya Syed Mushtaq Ali: हार्दिक पांड्या मैदान पर होते हैं, तो किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में जरूर रहते हैं। हार्दिक बल्ले और गेंद से तो धमाल मचाते ही हैं, इसके साथ ही वह ग्राउंड पर कुछ ना कुछ ऐसा कर जाते जो चर्चा का विषय बन जाता है। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में बड़ौदा और मुंबई के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया, जहां बड़ौदा के हाथ तो हार लगी, लेकिन हार्दिक अपनी अदा से हर किसी का जीत ले गए। बीच मैदान पर हार्दिक ने अपने फैन्स के लिए कुछ ऐसा किया, जिसके तुरंत बाद उनके लिए तालियां बजने लगीं।
दिल जीत ले गए हार्दिक
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तीन फैन सुरक्षा का घेरा पार करके हार्दिक से मिलने पहुंचते हैं। अपने चहेते स्टार से मिलने के बाद फैन्स ग्राउंड से बाहर की तरफ ही लौट रहे होते हैं कि एक सुरक्षाकर्मी फैन पर हाथ छोड़ता हुआ दिखाई देता है। इस पर हार्दिक तुरंत रिएक्ट करते हैं और सुरक्षाकर्मी को फैन्स से तमीज से पेश आने की हिदायत देते हैं। हार्दिक मैदान से ही सुरक्षाकर्मी को उंगली दिखाते हुए नजर आए, जिसके बाद फैन्स ने तालियां बजाते हुए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज की तारीफ की।
Hardik Pandya tells security guys not to use force on three guys who came to meet him. Got a huge roar from the crowd👏🏻
A beautiful gesture from Hardik Pandya❤️ pic.twitter.com/JxtDaT523q
— Rohan Gangta (@rohan_gangta) December 13, 2024
बल्ले से फ्लॉप रहे हार्दिक
हार्दिक पांड्या मुंबई के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। हार्दिक ने छह गेंदों का सामना किया और सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज को शिवम दुबे ने पवेलियन की राह दिखाई। हालांकि, गेंदबाजी में हार्दिक ने अच्छा स्पेल फेंका और चार ओवर में सिर्फ 29 रन खर्च करते हुए पृथ्वी शॉ का बड़ा विकेट अपने नाम किया। सेमीफाइनल में बड़ौदा के बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 158 रन ही लगा सके। इस लक्ष्य को मुंबई ने 17.2 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों पर 98 रन की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने 46 रन ठोके।