होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

AUS vs PAK: मैक्सवेल को ये क्या हुआ? बार-बार हो रहे पाकिस्तान के इस गेंदबाज का शिकार, कब छूटेगा पीछा

ग्लेन मैक्सवेल का फ्लॉप शो पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रही तीसरे वनडे मैच में भी जारी रहा। मैक्सवेल हैरिस रऊफ की गेंद पर लगातार तीसरी बार पवेलियन लौटे। कंगारू बैटर अपना खाता तक खोलने में नाकाम रहा।
12:42 PM Nov 10, 2024 IST | Shubham Mishra
Glenn Maxwell
Advertisement

Glenn Maxwell vs Haris Rauf: ग्लेन मैक्सवेल का खराब दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भी मैक्सवेल बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। सीरीज में यह दूसरा मौका है, जब कंगारू बल्लेबाज डक पर आउट हुआ है। मैक्सवेल की कमजोर नब्ज को हैरिस रऊफ ने पकड़ लिया और उन्होंने सीरीज में लगातार तीसरी बार चलता किया। रऊफ की उछाल लेती गेंद को मैक्सवेल समझने में पूरी तरह से नाकाम रहे और सैम आयूब को आसान सा कैच देकर चलते बने। तीन मैचों की सीरीज में मैक्सवेल सिर्फ 16 रन ही बना सके।

Advertisement

मैक्सवेल का फ्लॉप शो जारी

72 के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को ग्लेन मैक्सवेल से बड़ी पारी की उम्मीद थी। हालांकि, कंगारू बल्लेबाज टीम को मझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गया। पहली गेंद डॉट खेलने के बाद मैक्सवेल अगली ही गेंद पर हैरिस रऊफ की रफ्तार से पूरी तरह से बीट हो गए और बॉल उनके बल्ले का भारी किनारा लेकर सीधा सैम आयूब के हाथों में समां गई। मैक्सवेल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।

सीरीज के पहले मैच में भी कंगारू बल्लेबाज जीरो पर आउट हुआ था। वहीं, दूसरे मैच में मैक्सवेल के बल्ले से सिर्फ 16 रन निकले थे। वनडे फॉर्मेट में मैक्सवेल रनों के लिए बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं। पिछली 9 पारियों में मैक्सवेल के बल्ले से कोई अर्धशतक तक नहीं निकल सका है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 201 रन की यादगार पारी खेलने के बाद से ऑस्ट्रेलियाई बैटर इस फॉर्मेट में रनों के लिए जूझ रहा है।

Advertisement

140 पर ढेर ऑस्ट्रेलिया

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने एक बार फिर घुटने टेक दिए। सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 140 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की ओर से सीन एबॉट ने सर्वाधिक 30 रन बनाए, जबकि 22 रन मैथ्यू शॉर्ट ने बनाए। गेंदबाजी में पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने कहर बरपाते हुए तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं, दूसरे वनडे में पांच विकेट लेने वाले हैरिस रऊफ ने 7 ओवर में सिर्फ 24 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए।

Open in App
Advertisement
Tags :
AUS vs PAKglenn maxwellharis rauf
Advertisement
Advertisement