कब तक CSK के लिए खेलते रहेंगे महेंद्र सिंह धोनी? टीम के सीईओ ने किया बड़ा खुलासा
Chennai Super Kings: महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे। चेन्नई सुपरकिंग्स ने इस बार इन्हें अनकैप्ड प्लेयर के रूप में रिटेन किया है। ऐसे में वो आईपीएल का 18वां सीजन खेलते के लिए नजर आएंगे। वहीं, इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सीईओ काशी विश्वनाथन ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में एमएस धोनी के फ्यूचर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
धोनी के फ्यूचर को लेकर दिया बड़ा बयान
महेंद्र सिंह धोनी कब तक आईपीएल खेलेंगे, इसको लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। इसी बीच CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने धोनी के फ्यूचर को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि वो टीम में जब तक खेलते चाहते हैं, वो खेल सकते हैं। टीम के दरवाजे उनके लिए खुले हैं।
रायुडू के साथ धोनी के फ्यूचर को लेकर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, "जहां तक माही भाई की बात है, आप जानते हैं कि वह सब कुछ अपने तक ही रखते हैं। सब आखिरी समय में ही सामने आता है। CSK के लिए उनके जुनून को हम जानते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलने की इच्छा जताई थी। जहां तक CSK का सवाल है, वो जब तक चाहे खेल सकते हैं। टीम में उनके लिए दरवाजे खुले रहेंगे। टीम के लिए उनकी प्रतिबद्धता और उनके समर्पण को जानते हुए मुझे यकीन है कि वो सही फैसला लेंगे।
इन खिलाड़ियों को किया है रिटेन
चेन्नई सुपरकिंग्स ने धोनी के अलावा इस बार रुतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), मथीशा पथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे ( 12 करोड़), और रवींद्र जडेजा ( 18 करोड़) को रिटेन किया। चेन्नई ने अपने 120 करोड़ में 65 करोड़ रुपए इन खिलाड़ियों को रिटेन करने में यूज कर लिए हैं। अब मेगा नीलामी में अपनी बची हुई टीम बनाने के लिए उनके पास 55 करोड़ रुपये हैं।