चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान में अभी तक तैयार नहीं स्टेडियम, आखिर कब होगा काम खत्म?
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। अब इस टूर्नामेंट के शुरू होने में बेहद कम समय बचा है लेकिन अभी तक पाकिस्तान में स्टेडियम पूरी तरह से तैयार नहीं हो पाए हैं। कुछ स्टेडियम में आउटफील्ड और पिचें तक पर अभी काम बाकी है। जिसके बाद बड़ा सवाल उठ रहा है कि आखिर कब पाकिस्तान में स्टेडियम पूरी तरह से तैयार होंगे?
अभी तक तैयार नहीं स्टेडियम
टाइम्स ऑफ इंडिया के स्पोर्ट्स एडिटर साहिल मल्होत्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। जिसमें उन्होंने लिखा "आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में सिर्फ एक महीने से अधिक समय बचा है। पाकिस्तान के आयोजन स्थल समय के विपरीत दौड़ में हैं। कराची, लाहौर और रावलपिंडी अभी तक स्टेडियम तैयार नहीं हैं, जिससे आईसीसी समाधान के लिए संघर्ष कर रहा है। अमेरिका के बाद एक और गड़बड़झाला, पूरे टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित करें!"
ये भी पढ़ें:- CT 2025: 3 विकेटकीपर्स के बीच छिड़ी ‘जंग’, टीम इंडिया में किसे मिलेगा मौका?
इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला
भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 23 फरवरी से करेगी। टीम इंडिया का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान के साथ होगा। इस मैच का दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को इंतजार रहता है। वहीं अभी तक इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। हालांकि 12 जनवरी तक भारतीय टीम का स्क्वॉड सबके सामने आ सकता है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी की पिच की रेटिंग आई सामने, सिर्फ ढाई दिन में खत्म हो गया था मैच