चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर ताजा अपडेट, ICC बना रही नई योजना
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। पाकिस्तान में होने वाले इस मेगा इवेंट में टीम इंडिया ने जाने से मना कर दिया है। इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी टीम इंडिया को बुलाने के लिए अड़ा हुआ है। अभी तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल भी आईसीसी ने जारी नहीं किया है। दूसरी आईसीसी द्वारा दिए गए हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को भी पाकिस्तान क्रिकेट ने ठुकरा दिया है। अब इस टूर्नामेंट को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है।
आईसीसी ने बुलाई आपात बैठक
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई और पीसीबी के बीच मतभेद चल रहा है। जिसको लेकर अब आईसीसी ने 26 नवंबर को एक आपात बैठक बुलाई है। दोनों देशों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के लिए आईसीसी नई योजना बना रही है। आईसीसी द्वारा बुलाई गई बैठक में बीसीसीआई और पीसीबी के अलावा, आईसीसी बोर्ड के सभी सदस्यों के भी वर्चुअल मीटिंग का हिस्सा होने की उम्मीद है। जहां तक विवाद की बात है बीसीसीआई की भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने की कोई योजना नहीं है, जबकि पीसीबी हाइब्रिड मॉडल पर सहमत नहीं होने पर अड़ा हुआ है।
पाकिस्तान को लताड़ भी लगा चुकी है आईसीसी
इससे पहले आईसीसी ने पाकिस्तान को लताड़ लगाते हुए भारत के खिलाफ किसी भी बयानबाजी करने से बचने के लिए कहा था। इसके अलावा आईसीसी ने ये भी साफ कर दिया था कि टीम इंडिया के बिना कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट संभव नहीं है। अब ऐसे में आईसीसी एक बार फिर से पीसीबी के सामने हाइब्रिड मॉडल की पेशकश कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो फिर टीम इंडिया अपने सभी मैच यूएई में खेलती हुई दिखाई देगी।
सुरक्षा कारणों के चलते टीम इंडिया पहले भी पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर चुकी है। इससे पहले एशिया कप 2023 के दौरान भी मेजबानी पाकिस्तान ने की थी लेकिन टीम इंडिया के पाकिस्तान का दौरा नहीं करने के बाद टूर्नामेंट को हाईब्रिड मॉडल के तहत कराया गया था। जिसके बाद टीम इंडिया के सभी मैच पाकिस्तान से बाहर हुए थे। पिछले 16 सालों से टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।
ये भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या का बल्ले से धमाका, टी-20 में रच डाला इतिहास, 211 के स्ट्राइक रेट से मचाई तबाही