चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान में छिड़ा 'घमासान', क्या छिन जाएगी मेजबानी?
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के मिली है, लेकिन इस मेगा टूर्नामेंट से पहले पड़ोसी देश में भारी बवाल छिड़ता हुआ दिख रहा है। टीम इंडिया पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर चुकी है। दूसरी तरफ पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थकों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के चलते पाकिस्तान सेना को एक्शन लेना पड़ रहा है।
दूसरी तरफ श्रीलंका ए की टीम भी पाकिस्तान के दौरे पर है जहां पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जा रही है। विरोध प्रदर्शन के बाद इस सीरीज के बाकी बचे दो मैचों को रद्द कर दिया गया है। वहीं अब बड़ा सवाल ये उट रहा है कि इस विरोध प्रदर्शन वाले माहौल के बीच पाकिस्तान कैसे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर सकता है।
क्या PAK से छिन जाएगी मेजबानी?
अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जुटा हुआ है, जहां एक तरफ टीम इंडिया ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ पीसीबी टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाने के लिए पूरा जोर लगा रहा है। आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए पीसीबी के सामने हाइब्रिड मॉडल की भी पेशकश की थी, जिससे पाकिस्तान ने साफ इनकार कर दिया था।
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में मचा बवाल, प्रोटेस्ट की वजह से रद्द हुई अहम सीरीज
दूसरी तरफ बीसीसीआई और पीसीबी के बीच हो रही खींचातानी को देखते हुए आईसीसी ने भी अभी तक इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं किया है। वहीं अब इस विरोध प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के काफी रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
दूसरी तरफ पाकिस्तान को भी अब चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनने का डर सताने लगा है। अगर पाकिस्तान का माहौल ऐसे ही बिगड़ता रहा तो हो सकता है आईसीसी इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान से छीन ले। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान को एक बड़ा झटका लग सकता है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: 27 करोड़ में बिकने के बाद भी पंत को मिलेंगे सिर्फ 18.9 करोड़, ये है बड़ा कारण