'हम हाइब्रिड मॉडल नहीं....' चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर PCB का नया बयान, कब झुकेगा पाकिस्तान?
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में हैं, लेकिन टीम इंडिया ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है। दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल के लिए भी तैयार नहीं है। अब इस टूर्नामेंट को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है। पाकिस्तान पूरी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी अपने ही देश में करने की जिद पर अड़ा हुआ है। भले ही उसको ये टूर्नामेंट टीम इंडिया के बिना करवाना हो लेकिन वो तैयार है। अब इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी का बड़ा बयान सामने आया है।
हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहता पाक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, हम हाइब्रिड मॉडल नहीं चाहते हैं, हम सुनिश्चित करेंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित हो। हमने आईसीसी को पत्र लिखा है, हम जवाब का इंतजार कर रहे हैं। मेरा मानना है कि खेल और राजनीति को एक साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए। मैं बस सकारात्मक परिणाम की उम्मीद कर रहा हूं।" इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट आईसीसी को भी पत्र लिख चुका है। जिसके बाद पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी को अब आईसीसी के जवाब का इंतजार है।
ये भी पढ़ें:- बीच मैदान पर उतर गई पाकिस्तानी प्लेयर की पैंट, डेब्यू मैच में ही सरेआम हुई घनघोर बेइज्जती
आगे उन्होंने कहा कि, आईसीसी के हर सदस्य के पास अपना अधिकार है और मुझे लगता है कि हमें कोई मुश्किल में नहीं डाल सकता है। आईसीसी को भी अपनी विश्वसनीयता के बारे में सोचना चाहिए। हर टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आने के लिए तैयार है। अगर भारत को कोई चिंता है तो मैं उनको हमसे बात करने का सुझाव देता हूं।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: चैंपियंस ट्रॉफी पर बड़ा अपडेट, ICC नए प्लान पर कर रही काम
जल्द होगा शेड्यूल जारी
वहीं अब हर क्रिकेट फैंस चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का इंतजार कर रहा है। जिसके बाद पीसीबी को उम्मीद है कि आईसीसी जल्द ही बड़ा फैसला लेते हुए इस टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करेगी। जिसके बाद जल्द ही स्टेडियम तैयार करवाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:- अपने वादे से मुकरा पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा फैसला सुनाने को तैयार