होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

क्या चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर रहेगा भारतीय स्टार खिलाड़ी? बढ़ सकती है मुश्किलें

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी तक टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी नहीं हुआ है। उससे पहले भारतीय स्टार खिलाड़ी की मुश्किलें थोड़ी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
12:08 PM Dec 24, 2024 IST | Vishal Pundir
sanju samson
Advertisement

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी इस बार पाकिस्तान कर रहा है। हालांकि टीम इंडिया इसके लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, अब टीम इंडिया के मैच हाइब्रिड मॉडल के तहत यूएई में खेले जाएंगे। अभी तक इस टूर्नामेंट को लेकर टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की मुश्किलें थोड़ी बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। दरअसल इन दिनों भारत में विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है और संजू सैमसन को इस टूर्नामेंट के लिए टीम में नहीं चुना गया है।

Advertisement

केरल टीम में नहीं शामिल संजू सैमसन

दरअसल संजू सैमसन विजय हजारे ट्रॉफी से पहले केरल टीम के प्रैक्टिस शिविर में शामिल नहीं हुए थे। जिसके चलते उनको इस टूर्नामेंट के लिए केरल टीम में नहीं चुना गया। दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि संजू पैर की चोट से जूझ रहे हैं, जिसके चलते वे शिविर में शामिल नहीं हो पाए थे। दूसरी तरफ टीम इंडिया जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है और संजू सैमसन भी टीम इंडिया में जगह पाने के दावेदार माने जा रहे हैं, ऐसे में विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर रहने पर संजू को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें:- आर अश्विन ने अचानक क्यों लिया संन्यास? अब कर दिया बड़ा खुलासा

Advertisement

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी जो टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं वे इस टूर्नामेंट में धमाल मचाकर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। अगर संजू विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते तो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनको टीम इंडिया में रिजर्व खिलाड़ी या मैन खिलाड़ी के रूप में शामिल हो सकते थे, लेकिन हो सकता है इसको लेकर संजू को झटका लग जाए।

वनडे में संजू सैमसन के आंकड़ें

संजू सैमसन ने अभी तक टीम इंडिया के लिए 16 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 510 रन बनाए। इस दौरान संजू के बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले। वनडे क्रिकेट में संजू की बेस्ट पारी 108 रन की है। संजू को आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा गया था। इस सीरीज में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था और उनके बल्ले से लगातार 2 शतक भी निकले थे।

ये भी पढ़ें:- कोहली के ‘विराट’ बनने की शुरुआत, शतक के सफर पर आज ही रखा था पहला कदम

Open in App
Advertisement
Tags :
ICC Champions Trophy 2025
Advertisement
Advertisement