इंग्लैंड-न्यूजीलैंड की WTC Final खेलने की उम्मीदों को लगा करारा झटका, ICC ने दे डाली बड़ी सजा
England vs New Zealand WTC Points: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना देख रही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम को आईसीसी ने बड़ा झटका दिया है। स्लो ओवर रेट के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने दोनों ही टीमों के तीन-तीन डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स काट लिए हैं। इसके साथ ही पूरी टीम पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी अलग से ठोका गया है। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कीवी टीम को 8 विकेट से शिकस्त दी थी। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड अभी 1-0 से आगे है।
न्यूजीलैंड-इंग्लैंड को बड़ा झटका
आईसीसी ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका दिया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का सपना देख रही दोनों टीमों को स्लो ओवर रेट का भारी खामियाजा भुगतना पड़ा है। आईसीसी ने इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के तीन-तीन डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स काट लिए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल से मिली इस सजा की वजह से कीवी टीम की फाइनल में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो चली है। पेनल्टी के बाद अब न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत 47.92 रह गया है और वह सभी मैच जीतकर भी 55.36 पर ही पहुंच पाएगी। न्यूजीलैंड को एक पायदान का नुकसान भी झेलना पड़ा है और अब वह चौथे नंबर से खिसकर पांचवें पायदान पर पहुंच गई है।
इंग्लैंड लगभग रेस से बाहर
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस में वैसे ही काफी पीछे चल रही इंग्लैंड आईसीसी द्वारा दी गई सजा के बाद खिताबी मुकाबले की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। इंग्लैंड के अब 42.50 जीत प्रतिशत ही बचे हुए हैं और वह छठे पायदान पर काबिज है। आईसीसी के एक्शन का सबसे बड़ा फायदा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा, जिन्हें न्यूजीलैंड की टीम से बड़ा खतरा नजर आ रहा था। कीवी टीम अब अगर इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए दोनों मैच भी जीत लेती है, तभी भी टीम का फाइनल में पहुंचने बेहद कठिन होगा। सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट से बाजी मारी थी।