चैंपियंस ट्रॉफी मेजबानी पर ICC ने खत्म की मीटिंग, बड़ा अपडेट आया सामने
ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर अभी भी पेंच फंस हुआ है। आईसीसी ने पाकिस्तान को मेगा इवेंट की मेजबानी का जिम्मा दिया था। लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया और टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर पेश करने की बात की। लेकिन पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल को शिफ्ट नहीं करने देना चाहता है। इस मुद्दे पर आईसीसी ने 29 नवंबर को मीटिंग का आयोजन किया था।
आईसीसी ने किया था मीटिंग का आयोजन
आईसीसी के सदस्यों की बैठक करीब 20 मिनट तक चली। क्रिकबज के सूत्र ने बताया कि इस मीटिंग में सदस्य कोई फैसले तक नहीं पहुंच सके। हालांकि थोड़ी देर बाद फिर बैठक की जाएगी। क्रिकबज के मुताबिक पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट का आयोजन न कराने पर अड़ा रहा। वह हर हाल में टूर्नामेंट का आयोजन संपूर्ण रूप से अपने पास रखना चाहता है।
15 मैचों के टूर्नामेंट के लिए भारत ने हाइब्रिड मॉडल पेश किया था। इस मॉडल के तहत भारत अपने सभी मैच दूसरे देश में खेलेगा। लेकिन पाकिस्तान को ये हरगिज मंजूर नहीं है। पीसीबी ने कहा कि ये फॉर्मूला उसे स्वीकार नहीं है। हालांकि अब टूर्नामेंट को किसी दूसरे देश में शिफ्ट किया जा सकता है। माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका और यूएई पहली पसंद हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए किसी भी देश को समय की जरूरत है और पाकिस्तान लगभग अपनी तैयारियां मुकम्मल कर चुका है।
8 टीमें लेंगी हिस्सा
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 7 साल बाद हो रहा है। इससे पहले मेगा इवेंट साल 2017 में खेला गया था। तब इंग्लैंड ने इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी संभाली थी। हालांकि फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। पाकिस्तान ने भारत को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया था। इस बार होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें भारत के अलावा, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, क्या फ्रेंचाइजियों से हो गई गलती?