whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Champions Trophy से पहले PCB को ICC से मिली बड़ी राहत, दूर हो गई सबसे बड़ी टेंशन!

Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इसकी शुरुआत होने से पहले PCB को ICC से बड़ी राहत मिली है।
09:06 AM Feb 05, 2025 IST | Mohan Kumar
champions trophy से पहले pcb को icc से मिली बड़ी राहत  दूर हो गई सबसे बड़ी टेंशन
PCB Champions Trophy

ICC Champions Trophy: पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब गिने-चुने दिन बचे हैं। 19 फरवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज हो जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को बड़ी राहत मिली है, जहां उसे इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के साथ ट्राई-नेशन सीरीज के लिए लाहौर और कराची के मैदानों का इस्तेमाल करने की परमिशन दे दी है।

Advertisement

बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियम तैयार करने की रेस में पीसीबी इस समय पिछड़ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मेगा इवेंट के शुरू होने में अब सिर्फ दो सप्ताह से भी कम का समय बचा है, लेकिन इसके बावजूद दोनों स्टेडियम में निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है। हालांकि पीसीबी को उम्मीद है कि स्टेडियम समय पर तैयार हो जाएंगे।


यह भी पढ़ें: IPL 2025: स्टार खिलाड़ी की खराब फॉर्म ने दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ाई टेंशन, भारतीय पिचों पर हुआ फ्लॉप

Advertisement

इन दो स्टेडियम में होगी ट्राई-नेशन सीरीज

ट्राई नेशन सीरीज पहले मुल्तान में आयोजित होनी थी, लेकिन बाद में इसे कराची और लाहौर में ट्रांसफर कर दिया गया। आईसीसी के नियमों के अनुसार, क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था किसी आईसीसी टूर्नामेंट से तीन सप्ताह पहले स्टेडियम का कंट्रोल अपने पास लेता है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बोर्ड ने पीसीबी को स्पेशल छूट दी है। इससे पाकिस्तान को मेगा इवेंट के लिए स्टेडियम तैयार करने में मदद मिलेगी। इस सीरीज के बाद ही आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए स्टेडियम को पूरी तरह अपने कंट्रोल में लेगा।

Advertisement

8 फरवरी से शुरू होगी सीरीज

बता दें कि ट्राई-नेशन सीरीज 8 फरवरी से शुरू होगी, जिसका फाइनल 14 फरवरी को होगा। इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में आयोजित होगी, जबकि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा। बीसीसीआई ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया, जिसके बाद पीसीबी को हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें: AUS vs SL: ऑस्ट्रेलियाई धाकड़ खिलाड़ी ने सीरीज के बीच में छोड़ा टीम का साथ, सामने आई वजह

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो