ICC Rankings: जो रूट फिर से बने नंबर वन बल्लेबाज, अपनी टीम के इस खिलाड़ी को पछाड़ा
ICC Test Rankings: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने आईसीसी की ताजा रैंकिंग में एक बार फिर से तहलका मचाते हुए नंबर वन की कुर्सी हथिया ली है। खास बात यह है कि उन्होंने इस मामले में अपनी टीम के ही साथी खिलाड़ी हैरी ब्रूक को पछाड़ा है, जो दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपने शानदार करियर में 10वीं बार नंबर वन की पोजीशन हासिल की है, जहां उनके खाते में 895 रेटिंग पॉइंट्स हैं। रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 32 और 54 रन की पारी खेली थी, जहां उनकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 423 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी थी।
दसवीं बार नंबर वन बने जो रूट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने अपने शानदार करियर में 10वीं बार नंबर वन की पोजीशन हासिल की है, जहां उनके खाते में 895 रेटिंग पॉइंट्स हैं। रूट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 32 और 54 रन की पारी खेली थी, जहां उनकी टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 423 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी थी।
दूसरी ओर, ब्रूक ने कीवी टीम के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दोनों पारियों में केवल एक रन बनाया, जिसका उन्हें काफी घाटा हुआ। दिलचस्प बात यह है कि शतक बनाने के बावजूद न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन 867 रेटिंग पॉइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। ब्रिस्बेन के गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट आज ही खत्म हुआ है, इसलिए इस मैच में किए गए प्रदर्शन को लेटेस्ट रैंकिंग अपडेट में शामिल नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट के बाद क्या बोले कप्तान रोहित? इन खिलाड़ियों को दिया ड्रॉ का क्रेडिट
यशस्वी ने बरकरार रखा चौथा स्थान
यही वजह है कि भारत के यशस्वी जायसवाल ने अपना चौथा स्थान बरकरार रखा है, जबकि गाबा में जोरदार शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड अपने प्लेयर ऑफ द मैच प्रदर्शन के बावजूद पांचवें स्थान पर हैं। ऋषभ पंत 724 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं।
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की पुष्टि कर दी। वे इस टेस्ट में नहीं खेले और 797 रेटिंग पॉइंट के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं, उनके उनके साथी खिलाड़ी रहे रवींद्र जडेजा छठे नंबर हैं। इस लिस्ट में भारत के ही जसप्रीत बुमराह शानदार प्रदर्शन के दम पर टॉप पर बने हुए हैं। उम्मीद है कि गाबा में आठ विकेट लेने के बाद वे अपना नंबर एक स्थान और मजबूत करेंगे।
यह भी पढ़ें: R Ashwin के रिटायरमेंट पर विराट कोहली ने लिखा इमोशनल पोस्ट, कही दिल छू लेने वाली बात