RCB के पूर्व खिलाड़ी पर ICC ने लिया कड़ा एक्शन, बड़ी वजह आई सामने
ICC: आईसीसी ने आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर 10 दिसंबर को कड़ा एक्शन लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में अल्जारी जोसेफ को आचार संहित लेवल 1 का दोषी पाया गया है। आईसीसी ने जोसेफ पर सख्त फैसला सुनाते हुए मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया है। क्या है मामला आइए जानते हैं?
क्या रही वजह?
बांग्लादेश इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां पर 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहले वनडे मैच से पहले जोसेफ ने चौथे अंपायार से बहस की थी और आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया था। अंपायर ने जोसेफ से स्पाइक वाले जूते पहनकर मैदान में न जाने को कहा था। लेकिन जोसेफ ने अंपायर की बात मानने की बजाय उनसे बहसबाजी शुरू कर दी।
हालांकि बाद में जोसेफ ने अपनी गलती मान ली और जुर्माना स्वीकार कर लिया। जोसेफ के इस व्यवहार को आईसीसी ने आचार संहिता की धारा 2.3 का उल्लंघन माना और उनकी मैच फीस में 25 फीसदी कटौती की। जोसेफ ने पिछले 24 महीने में पहली बार ऐसा अपराध किया ऐसे में उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया।
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में जोसेफ का प्रदर्शन शानदार रहा था। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा दूसरे मैच में उन्होंने 4 विकेट झटके थे। वहीं पहले वनडे मैच में इस खिलाड़ी ने 2 विकेट अपने नाम किए।
जोसेफ को आईपीएल 2024 में आरसीबी ने अपने दल का हिस्सा बनाया था। उन्होंने 3 मैचों में 1 विकेट झटका था। हालांकि आईपीएल 2025 ऑक्शन में तेज गेंदबाज को किसी फ्रेंचाइजी ने भाव नहीं दिया। वह अनसोल्ड रहे थे।
करियर पर एक नजर
वेस्टइंडीज के लिए जोसेफ ने अब तक 37 टेस्ट मैचों में 111 विकेट झटके हैं। इसके अलावा 74 वनडे मैचों में इस खिलाड़ी ने 121 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। वहीं 35 टी-20 मैचों में उन्होंने 52 विकेट चटकाए हैं। 28 साल के जोसेफ फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में भाग ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिराज-हेड विवाद में कूदे हरभजन सिंह, आईसीसी पर ही खड़े कर दिए सवाल