whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ICC T20 Ranking: आईसीसी रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती ने लगाई छलांग, पहुंचे इस स्थान पर

ICC T20 Ranking: आईसीसी ने टी20 की लेटेस्ट रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए वरुण चक्रवर्ती को बड़ा तोहफा मिला है।
02:04 PM Feb 05, 2025 IST | Ashutosh Singh
icc t20 ranking  आईसीसी रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती ने लगाई छलांग  पहुंचे इस स्थान पर

ICC T20 Ranking: आईसीसी ने टी20 गेंदबाजों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट टीम इंडिया के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। वो 3 स्थानों की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए है। उन्हें आगे अब सिर्फ वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वरुण प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। उन्होंने 14 विकेट लिए थे।

Advertisement

इंग्लैंड सीरीज में मचाया था धमाल

चक्रवर्ती 705 रेटिंग अंको के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने आदिल राशिद (705) की बराबरी की है। इस लिस्ट में अकील हुसैन (707) टॉप पर हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने 9.86 की औसत के साथ 14 विकेट लिए थे।इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8 से भी कम (7।67) था। उन्होंने एक पारी में 5 विकेट हॉल भी लिया था।

Advertisement

Advertisement

वहीं, उनके साथी रवि बिश्नोई चार पायदान ऊपर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 5 विकेट हासिल किये थे।

वनडे सीरीज में किया गया शामिल

टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें वनडे सीरीज में भी शामिल किया गया है।माना जा रहा है उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।उनकी गेंदबाजी को समझना इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो