ICC T20 Rankings: यशस्वी जायसवाल ने लगाई बड़ी छलांग, सूर्यकुमार यादव की इस वजह से बढ़ गई टेंशन
ICC T20 Rankings: ICC ने नई टी20 रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस बार भी सूर्यकुमार यादव को कोई खास फायदा नहीं हुआ है। वो अभी भी टॉप पर नहीं पहुंच पाए हैं। हालांकि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट सूर्या के पास आ गए हैं। इस बार रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने एक लंबी छलांग लगाई है।
ट्रेविस हेड आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड अभी भी टी20 की लेटेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बने हैं। उनकी इस समय 844 रेटिंग है। वो काफी पिछले कुछ हफ्तों पर टॉप पर बने हुए हैं। नंबर 2 पर भारत के सूर्यकुमार यादव हैं। उनकी नंबर 2 पोजीशन पर भी खतरा नजर आ रहा है।
इंग्लैंड के फिल साल्ट भी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। सूर्या जिम्बाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। इस वजह उन्हें नुकसान हुआ है। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज में उनके पास नंबर 1 स्पॉट को हासिल करने का मौका है।
यशस्वी ने लगाई छलांग
भारत के यशस्वी जायसवाल को इस बार रैंकिंग में बड़ा फाय हुआ है। वो 743 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार प्रदर्शन का फायदा उन्हें रैंकिंग में हुआ है। इस सीरीज से पहले 10 वें स्थान पर थे। पाकिस्तान के बाबर आजम नंबर चार पर मौजूद हैं। उनकी 755 रेटिंग है। इसके बाद पाकिस्तान के ही मोहम्मद रिजवान हैं।
इन खिलाड़ियों को हुआ नुकसान
भारत के रुतुराज गायकवाड को रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है। वो अब आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका के एडन मारक्रम टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। वो नंबर 11 की पोजीशन पर हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs SL: महज एक सीरीज के बाद ही इन 2 खिलाड़ियों की Team India से हो सकती है छुट्टी
ये भी पढ़ें:- IPL 2025 के बीच पाकिस्तान टीम इस देश का करेगी दौरा, अचानक सामने आया शेड्यूल