होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

ICC की टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा को हुआ नुकसान, इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, जानें कौन बना नंबर-1

ICC Test Ranking: आईसीसी की ओर से टेस्ट क्रिकेट की नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस रैंकिंग में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी ने लंबी छलांग लगाई है, जबकि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को इस रैंकिंग में नुकसान हुआ हुआ है।
03:52 PM Jul 24, 2024 IST | mashahid abbas
Indian Test Cricket Team
Advertisement

ICC Test Ranking: आईसीसी की ओर से टेस्ट क्रिकेट की नई रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी गई है। इस नई रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान हुआ है, जबकि इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड हैरी ब्रूक ने लंबी छलांग लगाई है। वहीं, इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान जो रूट टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक बल्लेबाज बनने से मामूली अंतर से चूक गए हैं।

Advertisement

कौन बना नंबर-1 बल्लेबाज

आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में भी न्यूजीलैंड के केन विलियसमन नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं। केन विलियमसन की रेटिंग 859 की है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट नई रैंकिंग में केन विलियमसन के काफी करीब पहुंच गए हैं। जो रूट नई रैंकिंग में 852 अंक के साथ दूसरे नंबर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे टेस्ट क्रिकेट सीरीज में जो रूट ने एक बड़ी पारी खेली तो केन विलियमसन की नंबर-1 की कुर्सी पर जो रूट का कब्जा हो सकता है।

लंबी छलांग लगाकर नंबर-3 पर पहुंचे हैरी ब्रूक

आईसीसी की नई रैंकिंग में सबसे लंबी छलांग इंग्लैंड के हैरी ब्रूक ने लगाई है। हैरी ब्रूक ने इस रैंकिंग में 7वें स्थान से छलांग लगाकर सीधा नंबर-3 स्थान हासिल किया है। हैरी ब्रूक की मौजूदा रैंकिंग 771 की हो गई है। हैरी ब्रूक ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतकीय पारी खेली थी, जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की नई रैं​किंग में मिला है।

Advertisement

रोहित शर्मा को हुआ नुकसान

आईसीसी की नई रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को नुकसान हुआ है। रोहित शर्मा 6वें स्थान से 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित शर्मा की रेटिंग 751 है। वहीं, पाकिस्तान के बाबर आजम और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 768 रेटिंग प्वाइंट के साथ संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।

विराट कोहली और यशस्वी को टॉप-10 में मिली जगह

आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल भी टॉप-10 में बने हुए हैं। यशस्वी जायसवाल 740 रेटिंग प्वाइंट के साथ 8वें और विराट कोहली 737 रेटिंग प्वाइंट के साथ 10वें स्थान पर काबिज हैं।

ICC की नई टेस्ट रैकिंग में टॉप-5 बल्लेबाज 

रैंकखिलाड़ी टीम रेटिंग
1केन विलियमसनन्यूजीलैंड859
2जो रूटइंग्लैंड852
3हैरी ब्रूकइंग्लैंड771
4बाबर आजमपाकिस्तान768
5डेरिल मिशेलन्यूजीलैंड768

टेस्ट क्रिकेट के टॉप-5 गेंदबाज

रैंक खिलाड़ी टीम रेटिंग 
1रविचंद्रन अश्विनभारत870
2जोश हेजलवुडन्यूजीलैंड847
3जसप्रीत बुमराहभारत847
4कागिसो रबाडासाउथ अफ्रीका834
5पैट कमिंसऑस्ट्रेलिया820

टेस्ट क्रिकेट के टॉप-5 ऑलराउंडर 

रैंक खिलाड़ी टीम रेटिंग 
1रवींद्र जडेजाभारत444
2रविचंद्रन अश्विनभारत322
3शाकिब अल हसनबांग्लादेश310
4जो रूटइंग्लैंड284
5अक्षर पटेलभारत269

ये भी पढ़ें:- IPL 2025 की नीलामी से पहले इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है गुजरात टाइटंस, सामने आए नाम

ये भी पढ़ें:- Exclusive: कैसे कोच साबित होंगे गौतम गंभीर? पूर्व सेलेक्टर ने कही बड़ी बात

ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले श्रीलंका के कोच ने चला माइंड गेम, किया ये बड़ा दावा

Open in App
Advertisement
Tags :
Harry BrookICCicc test rankingKane Williamson
Advertisement
Advertisement