Advertisement

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप की तारीखों का हुआ एलान, देखें कब और किससे भिड़ेगी टीम इंडिया

U19 Women's T20 World Cup 2025: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अगले साल जनवरी और फरवरी के महीने में होने वाला है। इस बार ये वर्ल्ड कप मलेशिया में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। वर्ल्ड कप का आगाज 18 जनवरी से होगा, जबकि फाइनल मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा।

Under-19 Women World Cup 2025

ICC की ओर से U-19 महिला वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार ये टूर्नामेंट मलेशिया की मेजबानी में खेला जाएगा। 18 जनवरी से 2 फरवरी तक होने वाले इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले 13 से 16 जनवरी तक सभी टीमें अभ्यास मैच भी खेलेंगी। अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप इस बार दूसरा संस्करण होगा। इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। इस बार भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगी। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 4-4 के 4 ग्रुपों में बांटा गया है। ये ग्रुप इस तरह हैं।

ग्रुप Aभारतवेस्टइंडीजश्रीलंकामलेशिया
ग्रुप Bइंग्लैंडपाकिस्तानआयरलैंडUSA
ग्रुप Cन्यूजीलैंडसाउथ अफ्रीकाअफ्रीका की क्वालीफायरसमोआ
ग्रुप Dऑस्ट्रेलियाबांग्लादेशएशिया की क्वालीफायरस्कॉटलैंड

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल

तारीख मैच 
18 जनवरीऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंड
18 जनवरीइंग्लैंड बनाम आयरलैंड
18 जनवरीसमोआ बनाम अफ्रीका क्वालीफायर
18 जनवरीबांग्लादेश बनाम एशिया क्वालीफायर
18 जनवरीपाकिस्तान बनाम यूएसए
18 जनवरीन्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका
19 जनवरीश्रीलंका बनाम मलेशिया
19 जनवरीभारत बनाम वेस्टइंडीज
20 जनवरीऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश
20 जनवरीआयरलैंड बनाम यूएसए
20 जनवरीन्यूजीलैंड बनाम अफ्रीका क्वालीफायर
20 जनवरीस्कॉटलैंड बनाम एशिया क्वालीफायर
20 जनवरीइंग्लैंड बनाम पाकिस्तान
20 जनवरीदक्षिण अफ्रीका बनाम समोआ
21 जनवरीवेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका
21 जनवरीभारत बनाम मलेशिया
22 जनवरीबांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड
22 जनवरीइंग्लैंड बनाम यूएसए
22 जनवरीन्यूजीलैंड बनाम समोआ
22 जनवरीऑस्ट्रेलिया बनाम एशिया क्वालीफायर
22 जनवरीपाकिस्तान बनाम आयरलैंड
22 जनवरीदक्षिण अफ्रीका बनाम अफ्रीका क्वालीफायर
23 जनवरीमलेशिया बनाम वेस्टइंडीज
23 जनवरीभारत बनाम श्रीलंका
24 जनवरीसुपर सिक्स - बी4 बनाम सी4
24 जनवरीसुपर सिक्स - ए4 बनाम डी4
25 जनवरीसुपर सिक्स - बी1 बनाम सी2
25 जनवरीसुपर सिक्स - ए3 बनाम डी1
25 जनवरीसुपर सिक्स - सी1 बनाम बी3
26 जनवरीसुपर सिक्स - ए2 बनाम डी3
26 जनवरीसुपर सिक्स - ए1 बनाम डी2
27 जनवरीसुपर सिक्स - बी1 बनाम सी3
28 जनवरीसुपर सिक्स - ए3 बनाम डी2
28 जनवरीसुपर सिक्स - सी1 बनाम बी2
28 जनवरीसुपर सिक्स - A1 बनाम D3
29 जनवरीसुपर सिक्स - C2 बनाम B3
29 जनवरीसुपर सिक्स - A2 बनाम D1
31 जनवरीपहला सेमीफाइनल
31 जनवरीदूसरा सेमीफाइनल
2 फरवरीफाइनल

 

ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir का टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर चढ़ गया जादू, अब ऋषभ पंत ने भी शुरू कर दी गेंदबाजी

ये भी पढ़ें: ‘मैं हमेशा लड़ती रहूंगी…’ घर पहुंचते ही Vinesh Phogat ने कही बड़ी बात, पति ने फिर दिखाया गुस्सा

Open in App
Tags :