T20 WC 2024 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, पूर्व कप्तान ने किया संन्यास का ऐलान
Pakistan Captain Announced Retirement Before T20 WC 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। एक ओर जहां तमाम टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप की तैयारी में लगी हुई है। इस कड़ी में पाकिस्तान टीम के साथ-साथ करोड़ों फैंस को भी करारा झटका लगा है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे फैंस को कुछ समझ नहीं आ रही है। विश्व कप से ठीक पहले पूर्व कप्तान ने संन्यास ले लिया, इससे पीसीबी की मुश्किलें भी बढ़ चुकी है। चलिए आपको बताते हैं दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक संन्यास क्यों ले लिया है।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 के लिए ये 10 खिलाड़ी लगभग पक्के, इन 5 बड़े खिलाड़ियों ने फंसाया पेंच!
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024 के लिए ये 10 खिलाड़ी लगभग पक्के, इन 5 बड़े खिलाड़ियों ने फंसाया पेंच!
10 टीमें लेंगी विश्व कप में हिस्सा
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 इसी साल के सितंबर और अक्टूबर महीने में खेला जाएगा। विश्व कप का आयोजन बांग्लादेश में होने वाला है, जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है। इसको लेकर सभी टीमें अभी से तैयारियों में लगी हुई थी, लेकिन पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे पाकिस्तान के करोड़ों फैंस को यकीन नहीं हो रहा है। खिलाड़ी ने बोर्ड के साथ-साथ अपने फैंस को भी अपने फैसले से हैरान कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2024: 7वीं पास युवक का लगा तुक्का, ड्रीम 11 पर गलती से बना दी टीम… बन गया करोड़पति
खिलाड़ी ने खुद दी संन्यास की जानकारी
दिग्गज खिलाड़ी बिस्माह मारूफ ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट डालकर संन्यास की जानकारी दी है। उन्होंने इस पोस्ट में लिखा कि मैंने उस खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है, जो मेरा सबसे अधिक पसंदीदा है। यह एक अविश्वसनीय रही, जिसमें चुनौती, उत्साह, खुशी सब कुछ शामिल रहा। इस यात्रा के लिए मैं अपने परिवार के प्रति आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने इस जर्नी में मेरा साथ दिया। इसके साथ ही मैं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का भी धन्यवाद करती हूं। खिलाड़ी ने इस पोस्ट से अपने फैंस को इमोशनल कर दिया है।