Women T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में नहीं होगा विमेंस टी20 वर्ल्ड कप, इस देश की हुई बल्ले-बल्ले, यहां खेले जाएंगे सारे मुकाबले
ICC Women’s T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में मौजूदा हालात को देखते हुए महिला टी20 विश्व कप को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शिफ्ट कर दिया गया है। अब टी20 विश्व कप 3 से 20 अक्टूबर तक दुबई और शारजाह में आयोजित किया जाएगा। आईसीसी ने इस बात की पुष्टि कर दी है।
आईसीसी ने जारी किया बयान
आईसीसी ने जारी किए अपने बयान में कहा, 'विमेंस क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के मेगा इवेंट का नौवां संस्करण अब संयुक्त अरब अमीरात में होगा, जिसका आयोजन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) करेगा। विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच यूएई के दो स्थानों दुबई और शारजाह में होंगे। इसको लेकर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, 'बांग्लादेश का विमेंस टी 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ना करना शर्म की बात है। हम इस बात को जानते हैं कि बांग्लादेश इस वर्ल्ड कप को यादगार बना सकता था।'
ये भी पढ़ें: स्टेज पर बेहोश हुईं विनेश, परेशान हुए बजरंग और ताऊ महावीर फोगाट; देखें Video
उन्होंने आगे कहा, मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को धन्यवाद देना चाहता हूं कि इस इवेंट की मेजबानी के लिए उन्होंने हर संभव रास्ते तलाशे, लेकिन इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले टीमों की सरकारों की तरफ से ट्रैवल गाइडलाइंस आने के बाद यह संभव नहीं था। हालांकि वो इस टूर्नामेंट के मेजबान बने रहेंगे। हम फ्यूचर में बांग्लादेश में आईसीसी इवेंट कराने के लिए उत्सुक हैं।'
10 टीमें ले रही हैं हिस्सा
आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ये देश भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड हैं।
ये भी पढ़ें: Video: विनेश फोगाट की अपील पर CAS के 24 पन्नों में क्या? गिनाई हैरान करने वाली वजह