होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

World Test Championship के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को अब कितने मैच जीतने होंगे? समझें समीकरण

ICC World Test Championship 2023-25 का फाइनल मैच 11 जून 2025 को खेला जाएगा। ये मैच लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। बांग्लादेश को पहले मैच में हराने के बाद अब टीम इंडिया को कुल 9 टेस्ट मैच और खेलने हैं। इस बीच समीकरण भारत के पक्ष में बनने लगे हैं।
11:21 AM Sep 22, 2024 IST | Mashahid abbas
Team India WTC 2023-25
Advertisement

ICC World Test Championship 2023-25: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 280 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए अपनी दावेदारी और भी मजबूत कर ली है। आइए इस रिपोर्ट में हम आपको बताते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को अब कितने मैच जीतने होंगे।

Advertisement

भारत की स्थिति हुई मजबूत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में भारत की पकड़ और मजबूत हुई है। भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद 86 रेटिंग प्वाइंट हासिल कर लिए हैं। टीम इंडिया इस 71.67 जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर काबिज है। भारत ने अब तक वेस्टइंडीज को 1-0 और इंग्लैंड को 4-1 के अंतर से हराया था। अब बांग्लादेश को टीम इंडिया ने 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 1-0 से हराकर बढ़त हासिल कर ली है। टीम इंडिया को अभी बांग्लादेश के खिलाफ 1, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। टीम इंडिया ने अब तक केवल साउथ अफ्रीका से 1-1 से ड्रॉ खेला है। टीम इंडिया इस सीजन में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारा है।

अब टीम इंडिया को कितने मैच में चाहिए जीत

आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार, भारत को अब अगले 9 मैचों में से कम से कम 6 मैच में जीत हासिल करनी होगी। इसमें भारत बांग्लादेश के खिलाफ 1 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगा। जबकि, टीम को 5 मैच विदेशी धरती यानी की ऑस्ट्रेलिया में खेलने हैं। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में रहना जरूरी है। भारत अगर 5 मैचों में भी जीत हासिल करता है और 1 मैच ड्रॉ खेलता है तो भी टीम फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव! दिग्गज खिलाड़ी हो सकता है बाहर

दूसरी टीमों की क्या है स्थिति

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने के लिए 4 मैच जीतने होंगे या फिर 3 मैच में जीत और 1 मैच ड्रॉ खेलना होगा। वहीं, तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम है, जिसके 8 मैच बचे हुए हैं। न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए 6 मैच में जीत या फिर 5 मैच में जीत और 1 ड्रॉ की जरूरत होगी।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 प्वाइंट्स टेबल 

टीममैच जीत ड्रॉप्वाइंट्स जीत प्रतिशत 
भारत10718671.67%
ऑस्ट्रेलिया12819062.50%
न्यूजीलैंड6303650.00%
श्रीलंका7303642.86%
इंग्लैंड16818142.19%
बांग्लादेश7303339.29%
साउथ अफ्रीका6212838.89%
पाकिस्तान7201619.05%
वेस्टइंडीज9122018.52%

 

ये भी पढ़ें:- भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट सीरीज के लिए फैंस को मिली खुशखबरी, हुआ बड़ा फैसला

ये भी पढ़ें:- IND vs BAN: Team India ने रचा इतिहास, 92 साल के बाद हासिल किया ये मुकाम

Open in App
Advertisement
Tags :
ICC World Test ChampionshipIndialordsWorld Test Championship 2025wtc
Advertisement
Advertisement