क्या शिखर धवन की तरह ही बेटे से अलग हो जाएंगे हार्दिक पांड्या?
Hardik Pandya Natasa Stankovic: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बीच तलाक की खबरें चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का मन बना लिया है। खबरों की मानें तो नताशा स्टेनकोविक ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम से हार्दिक का सरनेम हटा दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग तलाक के कयास लगाने लगे। हालांकि, दोनों ने ही इस मामले पर अभी खुलकर कुछ नहीं कहा है।
धवन भी बेटे से अलग रहते हैं
अगर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक होता है तो बेटे अगस्त्य की कस्टडी किसको मिलेगी, लोग सोशल मीडिया पर ऐसे सवाल कर रहे हैं। क्या शिखर धवन की तरह ही हार्दिक पांड्या को भी अपने बेटे से अलग रहना पड़ सकता है। बता दें कि नाबालिग बच्चे पर माता-पिता दोनों का बराबर हक होता है। अगर इस पर दोनों की सहमति नहीं बनती है तो मामला फैमिली कोर्ट में जाता है। फैमिली कोर्ट माता-पिता की बात सुनने के बाद निर्णय लेता है कि कस्टडी किसे दी जाए।
नताशा को मिल सकती बेटे की कस्टडी
हिंदू बच्चों के मामले में गार्डियनशिप का मामला हिंदू माइनोरिटी एंड गार्डियनशिप एक्ट, 1956 के तहत कवर होता है। इसके अनुसार, अगर बच्चे की उम्र 5 साल से कम है तो उसकी कस्टडी मां को सौंपी जाती है। अगर बच्चे की उम्र 9 साल से ज्यादा है तो वह अदालत में अपना पक्ष रख सकता है कि उसे माता-पिता में किसके साथ रहना है। बेटी के केस में कस्टडी मां को ही दी जाती है। हार्दिक पांड्या के बेटे अगस्त्य का जन्म 20 जुलाई 2020 को हुआ था। ऐसे में अगस्त्य की उम्र अभी 3 साल 10 महीने के करीब है। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि अगर हार्दिक-नताशा की राहें जुदा होती हैं तो अगस्त्य की कस्टडी मां नताशा को सौंपी जाएगी। शिखर धवन के बेटे जोरावर की कस्टडी मां के पास है। आयशा मुखर्जी ऑस्ट्रेलिया में बेटे के साथ रहती हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: RCB का जो भी हो हाल, विराट कोहली होंगे मालामाल; मिलेगा यह खास सम्मान
ये भी पढ़ें: KKR Vs SRH: इतिहास रचने की दहलीज पर स्टार प्लेयर, IPL में ये कारनामा करने वाला बनेगा पहला खिलाड़ी