IND vs AUS: चौथे दिन भारत से हुईं ये 5 बड़ी गलतियां, अब मंडरा रहा हार का खतरा
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। चौथे दिन टीम इंडिया की गेंदबाजी में काफी शानदार शुरुआत रही थी। एक समय भारतीय गेंदबाजों ने महज 91 रन के अंदर ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट चटका दिए थे, लेकिन चौथे दिन टीम इंडिया से पांच बड़ी गलतियां हुई जिसके चलते अब भारत पर बॉक्सिंग डे-टेस्ट में हार का खतरा मंडरा रहा है। इनमें से 4 गलतियां टीम इंडिया से फील्डिंग करते वक्त हुईं।
5 में से 3 गलती यशस्वी ने की
चौथे दिन पांच गलतियों में से तीन गलतियां अकेले यशस्वी जायसवाल ने की। चौथे दिन फील्डिंग करते हुए जायसवाल ने तीन कैच छोड़े। जिनमें से एक कैच टीम इंडिया को काफी भारी पड़ा। ये कैच मार्नस लाबुशेन का था, जिन्होंने दूसरी पारी में चौथे दिन 70 रन की पारी खेली। जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99 रन पर 6 विकेट था, तब जायसवाल ने लाबुशेन का कैच छोड़ दिया था। ये कैच टीम इंडिया को चौथे दिन सबसे महंगा पड़ा। इसके अलावा जायसवाल ने उस्मान ख्वाजा और पैट कमिंस का भी कैच छोड़ा था।
Usman Khawaja - Dropped
Marnus Labuschagne - Dropped
Pat Cummins - DroppedA forgettable day on the field for Yashasvi Jaiswal so far #INDvsAUS #AUSvsIND #BGT2024 pic.twitter.com/NwqGG8SutP
— Cricbuzz (@cricbuzz) December 29, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न में टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा टारगेट कितना? भारत की बढ़ा रहा टेंशन
सिराज से हुई गलती
इसके अलावा जब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड की आखिरी जोड़ी बल्लेबाजी कर रही थी, तब सिराज से भी एक छोटी सी गलती हो गई थी। दरअसल जब सिराज, नाथन को गेंदबाजी कर रहे थे तो गेंदबाज से एक उनका कैच छूट गया, हालांकि ये उतना आसान नहीं था लेकिन अगर ये कैच हो जाता तो ऑस्ट्रेलिया के पास 300 रन की बढ़त न होती और चौथे दिन ही कंगारू टीम ऑलआउट हो जाती।
SIRAJ 🤝 KOHLI....!!!!
- Smith gone & game opened for India at MCG. pic.twitter.com/W1UcNaCWuv
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2024
बुमराह से भी हुई गलती
इसके अलावा चौथे दिन आखिर में जसप्रीत बुमराह से भी बड़ी गलती हो गई। बुमराह से भी ये गलती नाथन लियोन के सामने ही हुई। दरअसल बुमराह की गेंद पर नाथन स्लिप में केएल राहुल को अपना कैच दे बैठे थे, लेकिन बाद में अंपायर ने इसको नो-बॉल दे दिया और फैंस भी हैरान रह गए। वहीं अगर ये बुमराह की ये गेंद नो-बॉल न होती तो ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथे दिन ऑलआउट हो जाती और बुमराह के इस पारी के 5 विकेट भी पूरे हो जाते।
In the last over of Day Four, Jasprit Bumrah thought he taken the final wicket.
But it was called a no-ball. #AUSvIND pic.twitter.com/Yc9kjO3bVc
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 29, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: काम आया कोहली का ‘मास्टर प्लान’, सिराज को अगली ही गेंद पर मिला विकेट; VIDEO