IND vs AUS: अब स्टार्क ने किया सिराज वाला 'टोटका', यशस्वी ने ऐसे दिया जवाब; VIDEO
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। मैच के पांचवें दिन टीम की बल्लेबाजी में एक बार फिर से खराब शुरुआत हुई। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल ने फिर से खराब बल्लेबाजी करके टीम और फैंस को निराश किया। वहीं दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल अच्छी लय में दिखाई दिए। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को गेंदबाजी के दौरान मोहम्मद सिराज वाला 'टोटका' करते हुए देखा गया, जो जायसवाल को रास नहीं आया।
स्टार्क ने बदली 'बेल्स'
दरअसल टीम इंडिया के 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला। इस दौरान मिचेल स्टार्क को बेल्स को बदलते हुए देखा गया। जिसके बाद यशस्वी जायसवाल ने फिर से बेल्स को वैसे ही रख दिया जैसे वे पहले रखी थी, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल कुछ ऐसे बेल्स को बदलते हुए मोहम्मद सिराज को भी देखा गया है। कई बार ऐसा करने के बाद टीम को विकेट भी मिलता हुआ दिखा है।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: मेलबर्न में बन गया महारिकॉर्ड, खुश हो गईं भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें
क्या मेलबर्न टेस्ट जीत पाएगी टीम इंडिया?
मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गई थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मार्नस लाबुशेन ने 70 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 41-41 रन की पारी खेली।
वही टीम इंडिया की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। इस मैच को जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 340 रन का लक्ष्य रखा है। हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अब देखने वाली बात होगी कि क्या टीम इस मैच को जीत पाएगी?
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: रोहित शर्मा ने फिर किया निराश, खराब फॉर्म नहीं छोड़ रही साथ, क्या लेंगे संन्यास?