IND vs AUS: 'खुद ही हट जाना या...' सिडनी टेस्ट से पहले अब रोहित के सामने 3 विकल्प
India vs Australia 5th Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर जहां ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन सबके सामने आ चुकी है तो वहीं अब फैंस को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का इंतजार है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक सिडनी टेस्ट रोहित शर्मा के लिए आखिरी टेस्ट हो सकता है। मेलबर्न में मिली हार के बाद रोहित के संन्यास की खबरें भी काफी तेजी से चल रही हैं। वहीं अब आखिरी मैच से पहले रोहित शर्मा के सामने 3 विकल्प बचते हुए दिखाई दे रहे हैं।
प्लेइंग इलेवन को लेकर 3 विकल्प
1. वाशिंगटन-नीतीश रहें हिस्सा
अभी तक इस सीरीज में नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर ने कमाल का प्रदर्शन किया है। मेलबर्न टेस्ट में नीतीश ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने भी मेलबर्न में शानदार अर्धशतक लगाया था। ऐसे में अब रोहित शर्मा को वाशिंगटन और नीतीश को प्लेइंग इलेवन में जरूर रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, इस खिलाड़ी का कटा पत्ता
2. सिराज-आकाश दीप में से कोई एक बाहर
दूसरी तरफ इस सीरीज में इन दिनों तेज गेंदबाजों का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। जसप्रीत बुमराह को मोहम्मद सिराज या आकाश दीप में से किसी का भी ज्यादा समर्थन मिलता हुआ दिखाई नहीं दिया। अकेले बुमराह को हर मैच में कमाल की गेंदबाजी के साथ-साथ विकेट चटकाते हुए देखा गया हैं। ऐसे में अब सिडनी टेस्ट से रोहित को इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक का पत्ता काट देना चाहिए।
3. खुद हो सकते हैं बाहर
मेलबर्न टेस्ट में शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था। रोहित के इस फैसले पर सवाल भी उठे थे, लेकिन अब रोहित को सिडनी टेस्ट के लिए गिल को प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करना चाहिए। दूसरी तरफ रोहित के लिए ये सीरीज अभी तक काफी खराब रही है, बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। ऐसे में गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के लिए रोहित को अगर बाहर रहना पड़े तो उनको हट जाना चाहिए। अभी तक इस सीरीज में रोहित ने महज 31 रन ही बनाए हैं। इसके अलावा पिछली 14 पारियों में उनके बल्ले से महज 155 रन ही निकले हैं।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: सिडनी में जीत को तरसती रही है टीम इंडिया, पांचवें टेस्ट से पहले डरा रहा भयानक रिकॉर्ड